Rubina Dilaik and Abhinav Shukla Twin Kids: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला एक महीने पहले जुड़वा बेटियों के पेरेंट बने हैं. कपल इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. रुबीना ने 27 नवंबर को बेटियों को जन्म दिया था और एक महीने बाद फैंस को ये गुडन्यूज दी थी.
अब अभिनव और रुबीना ने अपनी बेटियों के बारे में बात की है और साथ ही बताया कि आखिर उन्होंने 1 महीने तक बेटियों के जन्म की बात छुपाए क्यों रखी.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अभिनव ने कहा, 'हमने 27 नवंबर को बेटियों का वेलकम किया. वो नॉन आइडेंटिकल ट्विन्स हैं. हम बहुत खुश हैं. हमने उनका नाम एधा और जीवा रखा है. लक्ष्मी मां का आशीर्वाद है. हमारी जिंदगी खुशियों से भर गई है.'
कैसी हैं रुबीना-अभिनव की बेटियां?
गुड न्यूज एक महीने के बाद फैंस के साथ क्यों शेयर की? इस बारे में बताते हुए अभिनव ने कहा, 'हमारी प्रायोरिटी उनकी हेल्थ थी. मैं चाहता था कि मां और बच्चें हेल्दी हों और भगवान की कृपा से वो ठीक हैं. लेकिन हमारे फ्रेंड्स और फैंस जानने के लिए इंतजार कर रहे थे, इसीलिए हमने फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर करने का डिसिजन लिया.'
'बेटियों को देखते हुए घंटों बिता देता हूं'
आगे अभिनव ने कहा, 'मैं उनका रिएक्शन देखने के लिए घंटों बिता देता हूं. मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकता कि ये कैसा फील कराता है. हमारे बच्चे क्यूट हैं. उनकी बहुत अलग पर्सनैलिटी है.'
आगे रुबीना ने कहा, 'मदरहुड पर कमेंट करना बहुत जल्दी होगा, हां लेकिन ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी शुरू हो गई है. और ये मैं हर दिन महसूस करती हूं. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि अगर भगवान का चेहरा होता तो मेरी जिंदगी में ये मेरी दो बेटियों की तरह दिखता.'