Rubina Dilaik Daughter: रुबीना दिलैक मुंबई छोड़कर हिमाचल प्रदेश में बेटियों की क्यों कर रहीं परवरिश? किया खुलासा
Rubina Dilaik Daughter: रुबीना दिलैक दो बेटियों की मां हैं. उन्होंने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. अब उनकी बेटियां 1 साल की हो गई हैं. सोशल मीडिया पर रुबीना बेटियों से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं.
Rubina Dilaik Daughter: छोटी बहू फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो जुड़वा बेटियों ईधा और जीवा की मां हैं. रुबीना ने नवंबर 2023 को बेटियों को जन्म दिया था. हाल ही में रुबीना पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. यहां रुबीना ने अपनी बेटियों के बारे में बात की. रुबीना ने बताया कि वो अपनी बेटियों को मुंबई की बजाय हिमाचल प्रदेश में परवरिश दे रही हैं.
बेटियों को इसीलिए लेकर हिमाचल प्रदेश गईं रुबीना
उन्होंने कहा कि वो और उनके पति अभिनव इस चीज को लेकर काफी सजग हैं कि उनकी बेटियों को अच्छा माहौल मिले. पारस छाबड़ा से बात करते हुए रुबीना बताया कि जब वो और उनके पति अभिनव बच्चों की प्लानिंग कर रहे थे तभी से उन्होंने ये भी डिसाइड कर लिया था कि उनके बच्चे कैसे बड़े होंगे. वो चाहते हैं कि उनके बच्चे जमीन से जुड़े हुए हों और गांव की लाइफ भी देखें.
View this post on Instagram
रुबीना ने कहा, 'हमें उन्हें साफ वातावरण देना है. वो मिट्टी में खेले, वो एक अच्छे बैकग्राउंड में पले बढ़ें. वो जितना हो सके गांव से जुड़े रहे और उन्हें खुद की खेती से उगाया हुआ खाना मिले.'
बता दें कि रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश से बिलॉन्ग करती हैं, इसीलिए उन्होंने बेटियों के लिए भी उसी जगह को चुना. मुंबई में बेटियों के जन्म के 2-3 महीने के बाद वो बेटियों को लेकर हिमाचल प्रदेश चली गई थीं. अब वो मुंबई काम के लिए आती हैं. रुबीना ने बताया कि उन्होंने अभी तक अपनी बेटियों को नमक और चीनी नहीं खिलाई है.
वर्क फ्रंट पर रुबीना दिलैक को शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में देखा जाएगा. इस सीजन में राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. रुबीना ने शूटिंग भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- '21 लाख का इनाम दूंगी, अगर बेटी का बॉयफ्रेंड...', बिग बॉस मेकर्स पर बरसीं चाहत पांडे की मां, दिया ओपन चैलेंज