'मेरे साईं' में नजर आने वाले हैं सीरियल 'बेहद' के यह कलाकार
टेलीविजन धारावाहिक 'बेहद' में नजर आ चुके चाइल्ड आर्टिस्ट रक्षित वाही 'मेरे साईं' में 'तात्या' की भूमिका में दिखाई देंगे. 'मेरे साईं' में दर्शकों को बेजा और तात्या के बीच मां-बेटे का खूबसूरत रिलेशन देखने को मिलेगा. रक्षित ने कहा,"जब मैं 'बेहद' का हिस्सा था तो मेरा लुक बिल्कुल अलग था. दर्शकों ने मुझ पर बहुत प्यार बरसाया. मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरे साईं में मेरा तात्या का किरदार भी पसंद आएगा."
बता दें कुछ दिनों पहले टीवी अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने भी अपने रहस्यमयी किरदार के बारे में खुलासा किया था.
अभिनेत्री स्नेहा वाघ का कहना है कि वह धारावाहिक 'मेरे साईं' में 'तुलसा' का रहस्यमय किरदार निभाएंगी. स्नेहा ने एक बयान में कहा, "तुलसा साईं बाबा के सच्चे शिष्य म्हालसापति की बहन है. वह रहस्यमय किरदार है जो शिरडी आने के बाद लापता हो गई है. कैसे वह साईं के पास जाती है और वे उसकी सहायता करते हैं, कहानी और उनके किरदार का यह पहलू रोमांचक है."
Chandu ki Amma @starbharat #chandrashekhar #chandrashekharazad #bhuladedarr #चंद्रशेखर #भूलादेडर A post shared by Sneha Wagh ???? (@the_sneha) on
उन्होंने कहा, "निजी तौर पर मैं साईं बाबा की भक्त हूं और ऐसे कई उदाहरण हैं जब मेरे जीवन की कठिन परिस्थितियों में उनके आशीर्वाद ने मेरी मदद की है. ऐसे सुंदर शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं और अपने किरदार के न्याय करने की उम्मीद करती हूं."
'मेरे साई' का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होता है.