Watch: इस शख्स ने खोली इंडियन आइडल 13 की पोल, सलेक्शन के लिए कंटेस्टेंट्स को क्या करना पड़ता है?
Indian Idol 13: सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 विवादों में आ गया है. नॉर्थ ईस्ट सिंगर रीतो रीबा को बाहर करने के बाद फैंस सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए हैं.
Indian Idol 13: टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 इन दिनों विवादों में हैं. इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. यूजर्स अरुणाचल प्रदेश के सिंगर-कंपोजर रीतो रीबा (Rito Riba) को रिजेक्ट करने के खिलाफ इस शो की जमकर आलोचना कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक इन्फल्यूएंसर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इंडियन आइडल शो की पोल खोलकर रख दी है. इस शख्स ने वीडियो के जरिए बताया है कि इंडियन आइडल जैसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो में सलेक्शन के लिए आखिर क्या करना पड़ता है?
वायरल हो रहा है ये वीडियो
इंस्टाग्राम पर जेम्स लिवांग (James Libang) नाम के एक शख्स ने इंडियन आइडल रियलिटी शो के खिलाफ एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेम्स शो में सिंगिंग ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं, पहले वो रीतो-रीबा की आवाज में गाना गाकर परफॉर्म करते हैं तो शो के जजेस उन्हें सलेक्ट नहीं करते फिर, वीडियो में मौजूद शख्स उस कंटेस्टेंट की एक्टिंग करता है, जो अपनी गरीबी और मजबूरी दिखाकर इंडियन आइडल में जगह बनाते हैं.
इमोशनल कहानी सुनाकर जजेस को रुला देते हैं और एक वाहियात गाना गाने पर भी शो के जज उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नागालैंड के मंत्री Temjen Imna Along ने रीतो रीबा का सपोर्ट किया है.
View this post on Instagram
रीतो रीबा के सपोर्ट में उतरे लोग
दरअसल, जेम्स का ये वीडियो एडिटेड है और इसे फनी तरीके से इंडियन आइडल शो को ट्रोल करने के मकसद से बनाया गया है. इस वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर ने सिंगर रीतो रीबा को सपोर्ट किया है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी ने रीतो रीबा को गोल्डन चांस न देकर टॉप 15 में सलेक्ट नहीं किया.
इंडियन आइडल को बायकॉट कर रहे लोग
ट्विटर पर भी यूजर्स इंडियन आइडल के खिलाफ आग-बबूला होकर हंगामा कर कर रहे हैं. रीतो गीबा ने इंडियन आइडल में दबरदस्त ऑडिशन दिया था फिर भी शो के जज हिमेश रेशमियां, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी ने रीतो रीबा को टॉप 15 में सलेक्ट नहीं किया. इस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस रीतो के लिए आवाज उठा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने शो को बायकॉट की भी मांग की है.
सिंगर रीतो रीबा को रिजेक्ट करने पर मचा बवाल...इंडियन आइडल 13 को ट्रोल करने लगे यूजर्स