नई दिल्ली: कलर्स टीवी का शो 'ससुराल सिमर' का इन दिनों किसी की एंट्री और किसी के आउट होनें की वजह से खबरों में है. बताया जा रहा है कि सीरियल 'ससुराल सिमर का' में 'सिमर' का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ शो को अलविदा कह गई हैं.
दीपिका के शो से जाने के बाद सभी ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर सीरियल में 'सिमर' का किरदार कौन निभाएगा? तो उनकी उत्सुकता को खत्म करते हुए हम ये बता रहे हैं कि एक्ट्रेस कीर्ति गायकवड केलकर 'सिमर' के किरदार में नजर आने वाली हैं.
जी हां! आखिर बार जी टीवी के सीरियल 'छोटी बहू' में दिखी कीर्ति पूरे छह साल बाद टीवी पर वापसी करेंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि कीर्ति इतने दिनों बाद कैमरा फेस करने में थोड़ी नर्वस हो रही हैं.
कीर्ति को जी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहू’ और ‘सात फेरे’ में देखा गया था. इसके अलावा कीर्ति ‘नच बलिए’ जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.