बिग बॉस 12: लग्जरी बजट टास्क का हुआ एलान, इन्हें मिलेगी दावेदारी
बिग बॉस 12: नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिग बॉस ने इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क का एलान कर दिया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस हफ्ते बिग बॉस ने 7 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है. नॉमिनेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क शुरू होगी. हमेशा की तरह इस बार भी लग्जरी बजट टास्क का सीधा असर घर की अगली कैप्टेंसी पर पड़ने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक लग्जरी बजट टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया जाएगा. एक टीम में रोमिल, करणवीर, दीपक, सुरभि और सोमी साथ होंगे, तो वहीं दूसरी टीम में श्रीसंत, दीपिका, जसलीन, मेघा और रोहित को रखा गया है. चूंकि सृष्टि बिग बॉस की सजा की वजह से कैप्टन नहीं बन सकती हैं, इसलिए उन्हें टास्क में संचालक की भूमिका दी गई है.
बिग बॉस 12: शिवाषीश का दावा- इन तीन कंटेस्टेंट्स में से चुना जाएगा विजेता
बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक 'भूखा सांप' रखवाया है. टास्क का एलान करते वक्त बताया गया है कि जब भी गार्डन एरिया में जब भी बर्जर की आवाज आएगी तो सांप की आंखे लाल या नीली हो जाएंगे और वह उस टीम के सदस्य को निगल जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांप जब भी कंटेस्टेंट्स को निगल जाएगा वह घर की अगली कैप्टेंसी का दावेदार बन जाएगा. ऐसे में दूसरी टीम वाले उस कंटेस्टेंट्स को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.
Next Episode Preview pic.twitter.com/aSrFz3oNvr
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) November 19, 2018
वहीं बात अगर नॉमिनेशन प्रक्रिया की करें तो इस हफ्ते रोमिल के अलावा श्रीसंत, सोमी और सुरभि इविक्शन से बच गए हैं. वहीं सृष्टि, दीपिका, दीपक, जसलीन, रोहित, मेघा और करणवीर में से किसी एक का बिग बॉस के घर से सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा.