नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला किया गया है. भारत में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दी गई है. भारत सरकार ने TikTok, UC Browser और Shareit सहित 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. निया शर्मा, कुशाल टंडन, काम्या पंजाबी और मनवीर गुर्जर सहित कई टीवी सेलेब्स ने चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के कदम की सराहना की है. वहीं TikTok वीडियो में कंटेंट की गुणवत्ता पर एक बहस चल रही है. इसके साथ ही माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर हैशटैग #TikTok ट्रेंड कर रहा है.
टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'नागिन 4' की लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री निया शर्मा उर्फ बृंदा का कहना है कि अब टिकटॉक को फिर भारत में नहीं आने देना है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हमारे देश को बचाने के लिए धन्यवाद, टिक टॉक नाम के इस वायरस को फिर कभी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.''
‘बिग बॉस 10' के विजेता मनवीर गुर्जर ने अपने ट्वीट में TikTokers पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''कैरी मिनाटी के YouTube बनाम टिकटोक वीडियो को कौन भूल सकता है?"
अभिनेता कुशाल टंडन और 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने भी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले की सराहना की है.
म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने ट्वीट कर टिकटॉक सहित चीनी एप्प को प्रतिबंधित किए जाने पर सरकार की सराहना की है.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें. इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है. भारत में जिन 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई, बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी शामिल हैं. बता दें कि सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया है.
यह भी पढ़ेंः
सुशांत सिंह राजपूत की याद में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर करेंगी ये नेक काम, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बड़े दिलवाले थे सुशांत सिंह राजपूत, फैन के नाम पर डोनेट कर दिए थे 1 करोड़ रुपए