Tina Datta Video: गणेश उत्सव देशभर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. घर हो या पंडाल हर जगह बप्पा विराजमन नजर आ रहे हैं. बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है. बता दें गणेशोत्सव का क्रेज सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि सेलेब्स में भी काफी देखने को मिलता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) शोबिज इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है और बेहद ही धूमधाम से भी मनाई जाती है. बड़े-बड़े सेलेब्स बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं और फिर उनकी विदाई भी करते हैं. कई सेलिब्रिटी की क्रिएटिविटी भी इस दौरान खूब देखने को मिलती है. उतरन शो से घर-घर में पॉपुलर हुईं टीना दत्ता (Tina Datta) के लिए भी गणेश चतुर्थी बेहद ही खास है.


एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है, जिसमे वो खाने-पीने के सामान से बप्पा की प्यारी सी छोटी सी मूर्ति बनाई. फैंस टीना के आर्ट को देख उनकी खूब तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. टीना (Tina) के ये ईको फ्रेंडली बप्पा फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. टीना दत्ता ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो एक क्रिएटिव आर्टिस्ट भी हैं. एक्ट्रेस ने लाल मिर्च, बिस्किट और कुछ पतियों से इको फ्रेंडली बप्पा को बनाया है. एक्ट्रेस ने ये कैसे बनाया है उसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने शानदार सा कैप्शन भी लिखा है.






ये भी पढ़ें:- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा और अभिमन्यु को करीब ले आएगा एक छोटा बच्चा, आखिर कैसा होगा दोनों का पहला रिएक्शन?


कैप्शन में टीना (Tina) ने लिखा- उनके लिए हमेशा से ही खास रहे हैं बप्पा. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि काफी अलग तरीके से वो इस साल गणेश चतुर्थी को सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने आगे लिखा- सभी के लिए ढेर सारा प्यार और खुशी की कामना कर रही हूं. गणपति बप्पा मोरया. हर साल वैसे तो कई तरह के ईको फ्रेंडली गणपति देखने को मिलते हैं, लेकिन ये सबसे हटकर है. एक्ट्रेस के फैंस उनके आर्ट की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि खाने-पीने की चीजों को सिर्फ खाने-पीने में इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.


ये भी पढ़ें:- Ganesh Chaturthi 2022: शाहरुख खान ने घर पर किया गणपति बप्पा का स्वागत, लिटिल अबराम के साथ सामने आई ये प्यारी तस्वीर