Tina Datta's Mother Reaction on Sumbul's Father comment: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दोनों खबरों के बाजार में छाया हुआ है. सुम्बुल शालीन और टीना के बीच चल रहा लव एंगल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. बीते काफी हफ्तों से सुम्बुल और टीना के बीच तकरार होती नजर आ रही है. हाल ही में वीकेंड के वार में सलमान खान ने सुम्बुल (Sumbul ) को शालीन की ओर ऑब्सेसिव बताया था. टूटी सुम्बुल को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए जब बिग बॉस ने उन्हें उनके पिता से बात करवाई, तो उनके पिता ने टीना और शालीन के बारे में कई ऐसी बातें कहीं जिसको सुन केवल बिग बॉस ने ही गुस्सा नहीं जताया, बल्कि टीना (Tina Datta) की मां ने भी अपनी बेटी के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर कर उनका पक्ष रखा है.


सुम्बुल के पिता की बातें सुन टीना दत्ता की मां ने कहा - नमस्ते मैं हूं टीना दत्ता की मां, क्योंकि मुझे वह मौका नहीं मिला जो दूसरे कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को मिला है, इसलिए आज मैं आप सब से बात करना चाहती हूं... मेरी बेटी को नेशनल टीवी पर गालियां देना , सुम्बुल के पिता ने बोला उसके मुंह पर लात मारो, यह कौन से शब्द हैं, किसने हक दिया ऐसा बोलने के लिए..






शेयर की गई वीडियो में टीना की मां आगे कहती हैं कि -आप होते कौन हो मेरी बेटी को गाली देने वाले. अगर आपकी बेटी गलत जा रही है इसका मतलब आप मेरी बेटी को गालियां दोगे. क्या यही है हर मां-बाप का फर्ज.. और मैं चाहती हूं कि आप सब भी सोचिए मुझे कितना बुरा लग रहा होगा, एक मां को जिसकी बेटी के बारे में इतना गंदा और गलत शब्द कहे जा रहे हैं. 







यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की बिग बॉस में वापसी से साजिद खान का चढ़ा पारा, बोले- वह हद पार करेगी....