सुशांत सिंह राजपूत सुसाइज के बाद फिल्म इंडस्ट्री के बुरा पक्ष (डार्क साइड) सबके सामने आया है. इसे लेकर हर कोई अपनी राय दे रहा है. अब एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी इस पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा,"कोर्पोरेट और सरकारी नौकरियों में काम करने वालों के लिए भी उनकी इंडस्ट्री में बुरा पक्ष होता है लेकिन सेलिब्रिटीजी के बारे में ज्यादा बात की जाती है क्योंकि लोग उसमें रूचि रखते हैं."


टीना दत्ता मनोरंजन जगत मे लंबे वक्त से काम कर रही है. उन्होंने कहा,"हर इंडस्ट्री में बुरा पक्ष होता है, सिर्फ मनोरंजन जगत में नहीं. हर सिक्के और स्थिति के दो पहलू होते हैं. अन्य क्षेत्रों में आत्महत्या हो या मौत लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता और सेलेब्स की मौत हमेशा फोकस रहेगा." उन्होंने कहा कि लोगों को सेलिब्रिटीज की जिंदगी में काफी रूचि होती है और वह उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं.


निजी रखने के लिए संघर्ष 


टीना दत्ता ने कहा,"एक सेलेब का निजी जीवन हमेशा या पूरी तरह से निजी नहीं होता है, लेकिन यह वह जीवन है जिसे हमने खुद चुना है, इसलिए हम इस पर ध्यान नहीं दे सकते. कई बार, हम अपने जीवन की कुछ बातों को निजी रखने के लिए संघर्ष करते हैं. मैं हमेशा अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही रखने की कोशिश करती हूं. मैं इतना इंटरैक्ट नहीं करती हूं या जब काम ना हो, तब तक बाहर नहीं निकलती हूं."


यहां देखिए टीना दत्ता का इंस्टाग्राम वीडियो-





लोगों के सामने ना जाए प्राइवेट लाइफ

टीना ने आगे कहा, "जब मैं डेट पर जाऊं, तो मैं नहीं चाहती कि कैमरे मेरा पीछा करें, अगर यह काम नहीं करता है तो क्या होगा? मैं किसी बहस या बातचीत का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं. मैं नहीं चाहती की मेरा निजी जीवन पब्लिक के लिए नहीं है. उनके सामने वहीं जाना चाहिए जो मैं स्क्रीन पर करती हूं और वो नहीं जो मैं निजी तौर पर करती हूं."


सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रर्वती पर ED का बड़ा एक्शन, भाई और पिता सहित तीनों के फोन जब्त