Tina Datta on Stay Away From Parties: टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता जब से ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से बाहर आई हैं, तब से वह किसी भी पार्टी में नहीं दिखाई दे रही हैं. फिनाले के बाद उन्हें ‘बिग बॉस’ की किसी भी पार्टी में स्पॉट नहीं किया गया है. टीना का यूं किसी भी पार्टी में शामिल न होना लोगों को काफी खटक रहा था. फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. अब आखिरकार टीना ने बता ही दिया कि वह क्यों पार्टियों में शामिल नहीं हो रही हैं.


‘बिग बॉस’ की पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं टीना


टीना दत्ता ‘बिग बॉस 16’ की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जिसके बदौलत वह कई बार नॉमिनेट होने के बावजूद शो में लंबे समय तक टिकी रहीं. शो से बाहर आते ही फराह खान (Farah Khan) से लेकर शेखर सुमन (Shekhar Suman) तक ने अपने-अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी, जहां सभी ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे. हालांकि, टीना दत्ता इन पार्टीज में नहीं दिखीं.






क्यों पार्टी से दूर हैं टीना


हाल ही में, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन किया. इस दौरान आखिरकार एक फैन ने उनसे पूछ ही लिया कि वह किसी पार्टी में शामिल क्यों नहीं हो रही हैं. इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि जिस वक्त पार्टी होस्ट हो रही थी, उस वक्त वह मुंबई में नहीं थीं. वह शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गई हुई थीं. इसी वजह से वह पार्टी में नहीं जा पाईं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो टीना दत्ता जल्द ही ‘मेरे अपने’ (Mere Apne) से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. वह शो में एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के साथ नजर आएंगी. खबरें हैं कि उन्होंने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के खानदानी बंगले पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में शूटिंग की है.


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुज को दिल दे बैठी माया ने काव्या से किया प्यार का इजहार, अनुपमा की दूसरी शादी टूटता देख इमोशनल हुई सौतन