टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा पर लगाया शूटिंग के दौरान गलत तरह से छूने का आरोप, प्रोडक्शन टीम से की शिकायत
टीना दत्ता ने आरोप लगाया कि 'डायन' शो की शूटिंग के दौरान उनके को स्टार मोहित मलहोत्रा ने उन्हें गलत तरह से छुआ था. उन्होंने इसकी शिकायत शो की प्रोडक्शन टीम से भी की.
![टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा पर लगाया शूटिंग के दौरान गलत तरह से छूने का आरोप, प्रोडक्शन टीम से की शिकायत Tina Dutta accused Mohit Malhotra of touching the wrong way during daayan shooting टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा पर लगाया शूटिंग के दौरान गलत तरह से छूने का आरोप, प्रोडक्शन टीम से की शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/04151218/pjimage-37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एंड टीवी के सीरियल 'डायन' में नजर आ रहीं अभिनेत्री टीना दत्ता ने अपने को को- स्टार मोहित मल्होत्रा के ऊपर शो के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि शो के दौरान टीना और मोहित के बीच एक इंटिमेट सीन शूट हो रहा था, तभी मोहित ने टीना जिस तरह से छुआ वो टीना को पसंद नहीं आया. टीना ने इस बात की शिकायत प्रोडक्शन टीम से भी की थी.
टीना की शिकायत के बाद प्रोडक्शन टीम ने मोहित को वार्निंग दी थी. इसके बाद भी मोहित ने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया. कहा जा रहा है मोहित की इस हरकत के बाद वो रोने लगीं थीं. इस सारी घटना के बाद मोहित और टीना के बीच कोई इंटिमेट सीन शूट नहीं हुआ.
टीना ने इस सारे घटना क्रम के बार में कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह की बात करने में असहज हैं. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस जल्द ही इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी करेगा. बता दें कि टीना दत्ता को असली पहचान सीरियल 'उतरन' से मिली थी.
कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को लिया निशाने पर, कहा- देशवासियों के पैसे से आप मर्सिडीज में घूमते हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)