एंड टीवी के सीरियल 'डायन' में नजर आ रहीं अभिनेत्री टीना दत्ता ने अपने को को- स्टार मोहित मल्होत्रा के ऊपर शो के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि शो के दौरान टीना और मोहित के बीच एक इंटिमेट सीन शूट हो रहा था, तभी मोहित ने टीना जिस तरह से छुआ वो टीना को पसंद नहीं आया. टीना ने इस बात की शिकायत प्रोडक्शन टीम से भी की थी.
टीना की शिकायत के बाद प्रोडक्शन टीम ने मोहित को वार्निंग दी थी. इसके बाद भी मोहित ने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया. कहा जा रहा है मोहित की इस हरकत के बाद वो रोने लगीं थीं. इस सारी घटना के बाद मोहित और टीना के बीच कोई इंटिमेट सीन शूट नहीं हुआ.
टीना ने इस सारे घटना क्रम के बार में कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह की बात करने में असहज हैं. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस जल्द ही इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी करेगा. बता दें कि टीना दत्ता को असली पहचान सीरियल 'उतरन' से मिली थी.
कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को लिया निशाने पर, कहा- देशवासियों के पैसे से आप मर्सिडीज में घूमते हैं