Tina Dutta Shamshera Video: टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता (Tina Dutta) यूं तो सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें और रील वीडयो से चर्चा में रहती हैं. फिल्मों और सीरियल्स से दूर अभिनेत्री इन दिनों ग्लैमरस को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. फिलहाल, टीना दत्ता, इंस्टाग्राम पर शेयर अपने एक वीडियो के चलते खबरों में आ गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस रील को शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा (Shamshera) के गाने पर परफॉर्म कर रही हैं.
'उतरन' फेमस अभिनेत्री (Utran Fame Actress) ने इस वीडियो में ब्लू जींस और ब्लैक टॉप पर काला चश्मा पहना. वह काफी कॉन्फिडेंट लग रही हैं. यूनिक हेयरस्टाइल में टीना खूब जंच रही हैं. वह अलग-अलग पोज के साथ शमशेरा टाइटल ट्रैक (Shamshera Title Track) पर अदाएं बिखेर रही हैं. फैंस ने टीना दत्ता के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए जमकर तारीफ की. कुछ ने उन्हें खूबसूरत कहा तो ज्यादातर फैन टीना को फायर कह रहे है. एक फैन ने कमेंट किया, 'टीना ने इस अंदाज से आग लगा दी है'.
दरअसल, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्म शमशेरा को प्रमोट करते हुए दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की. साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट को टैग किया है. टीना, टीवी इंडस्ट्री में बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
करियर की बात करें तो, टीना दत्ता (Tina Datta) को टीवी शो 'उतरन (Utran)' में इच्छा किरदार से पहचान मिली थी. वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. कुछ समय पहले वह हॉरर सीरियल डायन में नजर आई थीं. टीना दत्ता कई फिल्मों में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं.