मुंबई: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' के शुरु होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. बिग बॉस का 12वां सीजन 16 सितंबर 2018 से टेलिविजन पर प्रसारित होगा. बताया जा रहा है इस बार का सीजन पहले हो चुके सीजन से ज्यादा खास होने वाला है. इस सीजन में टेलिविजन इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियां होंगी. खबरें हैं कि इस बार के सीजन में दीपिका कक्कड़, पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत, सृष्टि रोडे, करनवीर बोहरा, शालीन भनोट, प्रियांक शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल और कॉमेडियन भारती अपने पति हर्ष के साथ बतौर कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेंगी.
शो का हिस्सा नहीं रहेंगी टीना दत्ता
इस बीच खबर आई कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता भी शो में एंट्री लेंगी. लेकिन इस खबर का खंडन करते हुए खुद टीना ने बताया कि वो इस साल भी शो का हिस्सा नहीं रहेंगी. टीना ने कहा, "चैनल ने मुझे शो में एंट्री के लिए कई बार अप्रोच किया है, लेकिन इन सब के बावजूद मुझे लगता है कि मैं अभी भी बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के लिए मानसिक रुप से तैयार नहीं हूं. मैं तीन महीने तक खुद को किसी घर में बंद करके नहीं रख सकती."
टीना ने कहा उन्हें बिग बॉस देखना काफी पसंद है लेकिन बतौर कंटेस्टेंट वो इस शो में हिस्सा नहीं लेंगी. अभी वो फिक्शन सीरीज पर फोकस करना चाहती हैं.
ब्रिटिश पोर्नस्टार की जोड़ी आएगी नजर
बताया जा रहा है इस बार भी शो में पोर्नस्टार नजर आएंगे. ब्रिटिश पोर्नस्टार डैनी डी. और उनकी फिल्म 'मॉडर्न कल्चर' में को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस माहिका शर्मा बिग बॉस में कपल के तौर पर एंट्री लेंगे. बता दें इस जोड़ी को शो में लाने के लिए मोटी रकम दी जा रही है. ये जोड़ी शो की सबसे महंगी जोड़ी बनकर आ रही है जिसे हर हफ्ते के 95 लाख रुपए अदा किए जाएंगे.
शो का फॉर्मेट है एकदम अलग
इस बार बिग बॉस का फॉर्मेट बाकी सीजन के मुकाबले बिल्कुल अलग होगा. शो में जहां कॉमनर्स जोड़ियों के तौर पर एंट्री लेंगे तो वहीं सेलिब्रिटी शो में अकेले ही कदम रखेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार का सीजन भी बाकी सीजन की तरह धमाकेदार होगा. इस नए सीजन में 'वीकेंड के वार' से लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर विकास गुप्ता सहित टीवी जगत की कई हस्तियों ने जताई खुशी
TRP: तारक मेहता का उलटा चश्मा को मिली बड़ी कामयाबी, इन सीरियल्स को लगा झटका
'नागिन 3' की कहानी में आएगा नया मोड़, इनके बीच हो सकता है बड़ा झगड़ा