The Education Of Neha Solanki: स्टारप्लस पर एक नया शो आने वाला है. इस शो का नाम 'तितली (Titli)' है. स्टारप्लस के इसी शो में 'तितली' का रोल करने वाली नेहा सोलंकी (Neha Solanki) भी इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. नेहा सोलंकी के फैंस उनकी हर खबर को जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं. आज हम आपको नेहा सोलंकी की एजुकेशन डिटेल्स (Education Details) के बारे में बताएंगे.
नेहा सोलंकी की स्कूलिंग
नेहा सोलंकी का जन्म 25 दिसंबर 1998 को हुआ. उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में जन्मी नेहा सोलंकी की फैमिली ने उन्हें इसी शहर के स्कूल में शुरुआती स्कूलिंग करने के लिए भेजा. नेहा सोलंकी पढ़ाई में काफी बेहतर स्टूडेंट रह चुकी हैं.
होटल मैनेजमेन्ट में डिप्लोमा
अपनी स्कूलिंग कंपलीट करने के बाद नेहा सोलंकी ने हल्द्वानी के ही अम्रपाली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (Amrapali Institute of Hotel Management) से होटल मैनेजमेंट मे बेहतरीन नंबरों के साथ डिप्लोमा (Diploma) पूरा किया.
इस शो से की एंट्री
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नेहा सोलंकी ने अपना करियर बनाने के इरादे से मुम्बई का रुख किया. मुम्बई आने के बाद काफी दिनों तक एक्ट्रेस को स्ट्रगल करना पड़ा. इसके बाद उन्हें जी5 पर ब्राडकास्ट हुए टीवी शो 'सेठजी' में काम मिल गया. इस शो में एक्ट्रेस के काम को पसंद किया गया, और इस शो में काम करने के बाद नेहा सोलंकी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
'तितली' में आएंगी नजर
नेहा सोलंकी (Neha Solanki) अब अपने आने वाले टीवी शो 'तितली (Titli)' को लेकर काफी एक्साइटेड है. इस शो (Show) में वो 'तितली' का रोल निभा रही हैं, जिसे अपने लिए एक लाइफ पार्टनर का इंतजार है. शो में उनका रोल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है.
Zeenat Aman ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के दिनों को किया याद, बिग बी की तारीफ में कही ये बात