'तितली' के टेलिकास्ट को लेकर उत्साहित हैं सीरियल के लीड एक्टर अविनाश मिश्रा, जानिए क्या कहा
Avinash Mishra: 'तितली' में मेन किरदार निभाने वाले एक्टर अविनाश मिश्रा शो के टेलिकास्ट होने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
Avinash Mishra Excited For Titli Telecast: स्टारप्लस (Star Plus) एक बार फिर से अपने नए शो 'तितली' से दर्शकों (Viewers) को एंटरटेन (Entertain) करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस शो से व्यूअर्स को एक बहुत ही इंन्ट्रेस्टिंग लवस्टोरी (Love Story) देखने को मिलने वाली है. 'तितली' में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) लीड रोल निभा रहे हैं. शो (Show) के टेलिकास्ट (Telecast) होने को लेकर एक्टर (Actor) काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं.
अविनाश मिश्रा ने कहा
'तितली' के टेलेकास्ट होने के खास मौके पर शो में 'गर्व' का रोल निभाने वाले अविनाश मिश्रा ने कहा कि, ''गर्व' का किरदार दिलचस्प है. यह उन किरदारों से बहुत अलग है, जिन्हें मैंने पहले निभाया है. 'गर्व' एक इम्परफेक्ट व्यक्ति है, लेकिन उसके इरादें अच्छे है. 'तितली' एक कहानी है कि कैसे हम अक्सर रिश्तों में लाइन्स को नजर अंदाज कर देते हैं, प्यार क्या है और क्या लाइन को क्रॉस करते है.
आजकल, हमने इसे रिश्ते में रेड फ्लैग का नाम दे दिया है. मैं शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं, यह एक बहुत ही नया कॉन्सेप्ट है, नेहा, मैंने और कास्ट और क्रू ने शो के लिए बहुत मेहनत की है और अब हम दर्शकों को ये जादू देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं. ये शो आज की जरूरत है और मेरे आस-पास होने वाली चीजों का साक्षी है, यह शो इस पीढ़ी को रिश्ते में रेड और ग्रीन फ्लैग के बारे में बताएगा.'
आज से टेलेकास्ट होगा शो
नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा स्टारर 'तितली' आज रात 11 बजे से स्टारप्लस से टेलेकास्ट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
स्टार प्लस (Star Plus) अपने दर्शकों (Viewers) के लिए दिलचस्प कंटेंट देने के लिए जाना जाता है. यह कहना सही होगा कि यह चैनल विशेष रूप से एक ऐसा हब है जहां दर्शक 'अनुपमा (Anupamaa)', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)', 'तेरी मेरी डोरियां', 'इमली', 'चाशनी' और 'फालतू', जो कैरेक्टर एम्पावरमेंट पर फोकस करता है जैसे कई और आकर्षक शोज के अद्भुत लाइनअप को देखते हुए भावनाओं के बवंडर से गुजरते हैं. व्यूअर्स ने इस तरह के कंटेंट को खूब सराहा भी है. स्टारप्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को अपनी कहानी के प्लॉट के साथ टेलीविजन स्क्रीन से जोड़े रखना सुनिश्चित किया है. स्टारप्लस के शोज (Shows) में आकांक्षी महिला किरदार को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला है. कह सकते है कि शोज के ये फीमेल कैरेक्टर आज देश की न जाने कितनी महिलाओं के लिए एक सॉलिड रोल मॉडल बन चुकी है.