नई अनीता भाभी का तिवारी जी ने इस तरह किया स्वागत, विभूति जी बोले- लगाएंगी चार चांद
टीवी के पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं में नई अनीता भाभी की एंट्री होने जा रही है. इस बार नई अनीता भाभी की भूमिका में टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री होने जा रही हैं.
![नई अनीता भाभी का तिवारी जी ने इस तरह किया स्वागत, विभूति जी बोले- लगाएंगी चार चांद Tiwari Ji Welcomed New Anita Bhabhi And Vibhuti ji said our pair will be rock in Bhabi Ji Ghar Par Hain नई अनीता भाभी का तिवारी जी ने इस तरह किया स्वागत, विभूति जी बोले- लगाएंगी चार चांद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/339352a799c2f786827854e18ac44999_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भाबी जी घर पर हैं टीवी के पॉपुलर शो में से एक माना जाता है. अब इस शो में विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री होने वाली हैं, जो अनीता भाभी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. शो के लिए विदिशा शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. सेट पर कटिंग सेरेमनी का आयोजन कर सारे कलाकारों और तकनीशियनों ने एक्ट्रेस का जोरदार स्वागत किया. विदिशा ने शो में नेहा पेंडसे की जगह ली है, शो में उनकी एंट्री 22 मार्च यानी आज के एपिसोड में दिखाई जाएगी. विदिशा सेट पर हुए शानदार स्वागत से बेहद खुश हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस गर्मजोशी, प्यार और अपनेपन के साथ मेरा स्वागत किया गया है, उसे देख मैं दंग रह गईं. इसके लिए मैं संजय और बिनेफर की बहुत ही ज्यादा आभारी हूं. क्योंकि उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी अनीता भाभी जैसा करेंक्टर निभाने की और मेरी क्षमता पर उन्होंने भरोसा किया. काम करने के लिए ये लोग एक ड्रीम टीम हैं.
विदिशा ने आगे कहा कि शूटिंग मैं शुरू कर चुकी हैं, अब मुझे उत्सुकता है 22 मार्च को अपनी एंट्री की. बता दें आसिफ शेख जो शो में विभूति नारायण की भूमिका में नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि हार्दिक स्वागत है विदिशा का. शूटिंग शुरू कर चुके हैं और आसानी से वो सबके संग घुल-मिल चुकी हैं. ऐसे में मुझे यकीन है कि अनीता भाभी के कैरेक्टर में चार चांद लगाने में वो कामयाब साबित होंगी. विभूति और अनीता की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
View this post on Instagram
साथ ही मुझे ये विश्वास भी है कि हम दर्शकों की चहेती जोड़ी बने रहेंगे. रोहिताश्व गौड़ जो शो में मनमोहन तिवारी जी की भूमिका निभा रहे हैं उनका कहना है- क्या ही कहना तिवारी जी का तो, अपनी नई अनीता भाभी को देखकर वो तो बहुत ही ज्यादा खुश हैं. विदिशा का मैं अपने भाबी जी शो में स्वागत करता हूं. साथ ही उनके संग काम करते हुए एक अच्छी दोस्ती की शुरुआत हो उसकी भी उम्मीद करता हूं. शुभांगी अत्रे ने इस बारे में बात करते हुए कहा- मेरे और विदिशा के बीच हाल ही में बात हुई है. एक-दूसरे के संग काम करने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं.
ये भी पढ़े:- 'गैंगस्टर' के लिए कंगना रनौत नहीं थी महेश भट्ट की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को करना चाहते थे कास्ट
ये भी पढ़े:-माधुरी दीक्षित के इस को-एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, 12 साल पहले किया था प्यार का इजहार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)