14 Years of TMKOC: तारक मेहता शो से जुड़ीं 14 दिलचस्प बातें, रियल Taarak Mehta से गोकुलधाम की असलियत तक, जानें सब कुछ
14 Years Of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 14 साल पूरे होने पर 14 अनसुनी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Facts of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब पर प्रसारित होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 में शुरू हुआ था. तब से लेकर आज तक, ये शो दर्शकों को हंसाने में कभी फेल नहीं हुआ है. जेठालाल से लेकर बबीता भाभी तक, सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। हाल ही में, इस शो को पूरे 14 साल हो गए. इस खास मौके पर हम आपको टीवी के सबसे हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 14 दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. कौन हैं तारक मेहता?
क्या आप जानते हैं कि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के वास्तविक लेखक कौन हैं? ये शो गुजरात के मशहूर लेखक तारक मेहता के कॉलम ‘ऊंधा चश्मा’ पर आधारित है, जिसे बाद में किताब के रूप में छापा गया था और फिर शो बनने पर इसका नाम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रखा गया.
2. जेठालाल को मिला था बापू जी किरदार
जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को पहले बापू जी का रोल मिला था. हालांकि बाद में इस रोल को अमित भट्ट को दे दिया गया था.
3. जेठालाल से उम्र में छोटे हैं बापू जी
शो में बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित भटट् उम्र में अपने बेटे यानी जेठालाल (दिलीप जोशी) से भी छोटे हैं।
4. जेठालाल की पत्नी दयाबेन और साला सुंदर हैं असली भाई-बहन
शो में भाई-बहन का रोल निभाने वाले दयाबेन उर्फ दिशा वकानी और सुंदर यानी मयूर वकानी असल में भी भाई-बहन हैं।
5. ‘लिमका बुक’ के बाद ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल होगा शो
सबसे लंबे समय से टीवी पर राज करने वाला ये शो ‘लिमका बुक’ में तो अपनी जगह बना चुका था, लेकिन अब ये शो ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपनी जगह बनाने जा रहे है. शो ने 3000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.
6. गोकुलधाम सोसाइटी की असलियत
गोकुलधाम सोसाइटी के इर्द-गिर्द घूमने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो दिखने में भले ही असली लगता होगा, लेकिन वास्तव में ये फिल्म सिटी में बनाया गया डमी है.
7. जेठालाल के रूम से किचन तक नहीं है कोई रास्ता
एक फैमिली शो होने के नाते कई बार रूम और किचन का जिक्र किया जाता है, लेकिव वास्तव मे शो में कोई किचन और रूम है ही नहीं, सीन के हिसाब से इसे एड्जस्ट किया जाता है.
8. जेठालाल की दुकान की असलियत
बात जब शो की आती है, तो जेठालाल, सोढ़ी और अब्दुल की दुकानें भी चर्चा में रहती हैं, क्योंकि वह तीनों कई बार दुकानों पर चर्चा करते नजर आते हैं. देखने में भले ही ये असली लगता हो, लेकिन वास्तव में ये भी गोकुलधाम की डमी का हिस्सा है.
9. जेठालाल की दुकान का असली मालिक कोई और
आपको लग रहा होगा कि, गोकुलधाम और अन्य लोकेशन की तरह जेठालाल की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान भी नकली है, लेकिन ऐसा नहीं है. जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स असली है, जो शेखर गडियार की है. ये दुकान मुंबई के खार इलाके में है और जब भी सीन होता है, जेठालाल इसी जगह पर शूटिंग करते हैं.
10. असित मोदी नहीं बल्कि दिलीप जोशी का था TMKOC का आइडिया
भले ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो के कई सींस का आइडिया दिलीप जोशी का है. बबीता जी का आइडिया भी उन्हीं का था और इसी की बतौलत शो आज हाइप पर है.
11. स्क्रिप्ट लिखने वाले तनुज को जेठालाल ने बनाया अय्यर
इस बात में कोई शक नहीं है कि, जेठालाल काफी क्रिएटिव हैं. उन्होंने अय्यर की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे को अय्यर के रूप में अप्रोच किया था, जो पहले शो की स्क्रिप्ट लिखा करते थे.
12. इंस्पेक्टर चालू पांडे थे क्रिएटिव कंसल्टेंट
शो में ऐसे कई किरदार हैं, जो पहले एक्टिंग के अलावा बैक साइड में इसके लिए काम करते थे. उदाहरण के तौर पर इंस्पेक्टर चालू पांडे उर्फ दया शंकर पांडे पहले क्रिएटिव कंसल्टेंट हुआ करते थे.
13. एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर निभाते हैं ये रोल
शो में जेठालाल के साले सुंदर के दोस्त का किरदार निभाने वाले जतिन TMKOC के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
14. सबसे छोटे आर्टिस्ट को मिलते थे सबसे ज्यादा पेमेंट
जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी चाइल्ड आर्टिस्ट में सबसे ज्यादा पैसे वसूलने वाले एक्टर थे, जिन्हें एक एपिसोड के 10 हजार रुपये मिलते थे.
यह भी पढ़ें
Taarak Mehta के 14 साल पूरे होने आत्माराम भिड़े ने जाहिर की खुशी, बोले- रिस्क लेना हुआ सफल