TMKOC Neha Mehta: इस वजह से नेहा मेहता ने छोड़ा था तारक मेहता शो, जानिए अब क्या कर रही हैं?
नेहा मेहता एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं जो टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि का रोल निभाती थीं. लेकिन क्या आपको पता कि आखिर उन्होंने शो क्यों छोड़ा था.
![TMKOC Neha Mehta: इस वजह से नेहा मेहता ने छोड़ा था तारक मेहता शो, जानिए अब क्या कर रही हैं? Tmkoc anjali fame neha Mehta quit the show because of this reason know what she doing nowadays TMKOC Neha Mehta: इस वजह से नेहा मेहता ने छोड़ा था तारक मेहता शो, जानिए अब क्या कर रही हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/8cc0e3834359eb3d91e581e852790170_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TMKOC Neha Mehta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के दुनिया का सबसे पॉपुलर शो माना जाता है. साल 2008 में शुरू होने के बाद यह शो इस कदर दर्शकों को पसंद आया कि यह आज तक लगातार लोगों को हंसाता आ रहा है. इस शो के साथ साथ इसके एक्टर्स भी काफी पॉपुलर हैं, वहीं हमेशा वो भी किसी न कारण से चर्चाएं बटोरते रहते हैं.
तारक मेहता शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के उन्ही पॉपुलर कलाकारों में से एक हैं नेहा मेहता (Neha Mehta). हालांकि नेहा अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो काफी लंबे समय तक इस शो के साथ जुड़ी रही हैं. इस शो में वो अंजलि मेहता का किरदार निभाती थीं. गौरतलब है कि, वो इस शो के साथ साल 2008 से ही जुड़ी हुईं थीं, हालांकि 2020 में उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने आखिर शो क्यों छोड़ा था, और अब वो क्या कर रही हैं? चलिए हम बताते हैं.
इसलिए छोड़ा था शो
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा को कुछ दिक्कतें थीं जिसको लेकर उन्होंने कई बार शो के मेकर्स के साथ बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें मेकर्स की तरफ से कुछ जवाब नहीं मिल पा रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया. हालांकि बाद में वो वापसी करना भी चाहती थीं, लेकिन तब तक मेकर्स ने अंजलि के रोल में अभिनेत्री सुनैना फौज़दार को ले लिया था.
इन दिनों क्या कर रही हैं नेहा मेहता
बता दें, तारक मेहता शो के छोड़ने के बाद अब वो गुजराती फिल्मों में काम कर रही हैं. वहीं दिसंबर 2021 में उनकी फिल्म ‘हल्की फुल्की’ (Halki Fulki) रिलीज़ हुई थी जिसके लिए उन्हें अभी हाल ही मे बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवार्ड मिला है. वहीं इससे पहले उनका एक म्यूज़िक वीडियो भी आया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)