Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो छोड़ने के बाद इस काम में बिजी हैं दिशा वकानी, वीडियो वायरल
TMKOC : दिशा वकानी ने साल 2017 में इस शो से ब्रेक लिया था. इसके बाद दिशा का शो से लिया ये 'ब्रेक' फिर कभी खत्म ही नहीं हुआ. हाल ही में दिशा वकानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो छोड़ने के बाद इस काम में बिजी हैं दिशा वकानी, वीडियो वायरल TMKOC Disha Vakani AKA Daya Ben After Leaving The Show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Here Is Busy Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो छोड़ने के बाद इस काम में बिजी हैं दिशा वकानी, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/39cb2f45b2286b9677e93ddd7fcbb4891677037217846398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का दर्शकों के साथ 15 साल पुराना रिश्ता है. इस शो के ऐसे कई कलाकार हैं जो TMKOC की जान हुआ करते थे. लेकिन अब वे इस शो से जुड़े नहीं हुए हैं. इनमें से एक बड़ा नाम है-दिशा वकानी. दिशा वकानी को ये शो छोड़े कई साल बीत गए हैं. फिर भी फैंस इस शो पर उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में दिशा वकानी से आए दिन उनके चाहने वाले उनसे यही सवाल करते हैं कि वह कब वापस शो जॉइन करेंगीं.
कहां बिजी हैं दिशा वकानी?
इसके अलावा फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि दिशा इन दिनों कहां बिजी हैं? ऐसे में दिशा वकानी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिशा वकानी अपनी फैमिली में काफी व्यस्त दिखाई दे रही हैं. वीडियो में खास बात ये भी है कि इसमें पहली बार दिशा की बेटी की झलक फैंस को नजर आ रही है. वीडियो में दिशा वकानी अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर पूजा अर्चना करती नजर आ रही हैं. इस दौरान दिशा अपनी बेटी को भी गोद में बैठाए नजर आती हैं. दिशा इस वीडियो में अपने परिवारिक कार्यक्रम में बेहद व्यस्त दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
दिशा वकानी ने 2017 में छोड़ दिया था TMKOC का साथ
ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक फैनपेज द्वारा शेयर किया गया है. ये वीडियो शिवरात्रि का है, जहां दिशा वकानी परिवार सहित महादेव की आराधना करती नजर आ रही हैं. बता दें. दिशा वकानी ने साल 2017 में इस शो से ब्रेक लिया था. इसके बाद दिशा का शो से लिया ये 'ब्रेक' फिर कभी खत्म ही नहीं हुआ. ऐसे में अक्सर दयाबेन के फैंस कभी शो मेकर्स तो कभी शो के बाकी एक्टर्स से उनकी वापसी के बारे में पूछते रहते हैं. वहीं फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि दिशा वकानी तारक मेहता पर वापसी क्यों नहीं कर रही हैं?
शो में 'दयाबेन' का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी के फैंस आज भी शो मेकर्स से एक ही सवाल करते हैं कि क्या कभी दयाबेन की वापसी होगी? हालांकि मेकर्स ने बाद में क्लियर कर दिया था कि शो पर दिशा वकानी की वापसी नहीं होगी, पर हां दयाबेन शो पर वापस जरूर आएंगी. बताते चलें, दिशा जब से इस शो से दूर हुई हैं, वह इसके बाद से किसी और टीवी शो पर नजर नहीं आई हैं.वह अपना पूरा वक्त अपने परिवार और अपनी बेटी को दे रही हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: 'एनिमल' की रैप-अप पार्टी में जमकर नाचे Ranbir Kapoor, 'छैया-छैया' और 'एक पल का जीना' पर लगाए ठुमके
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)