Gurucharan Singh On Career: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी 22 अप्रैल, 2024 को लापता हो गए थे. वे 25 दिन बाद 18 मई को अपने घर लौटे. खबरें थीं कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे था. अब महीनों बाद खुद एक्टर ने ये बात कबूल की है कि वे फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं और उनपर एक करोड़ के ज्यादा का कर्ज है.


सिद्धार्थ कानन को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से व लीक्विड डाइट पर हैं. उन्होंने कहा- 'आज 34वां दिन है और मैंने खाना नहीं खाया है. कुछ जगह मैं खा लेता हूं जैसे गुरु जी का आश्रम है वहां जाता हूं और पाठ होता है तो सोमवार को ही जाता हूं क्योंकि सोमवार को ही वहां समोसा मिलता है या ब्रेड पकोड़ा या साथ में चाय या मीठा मिलता है.'



1.2 करोड़ रुपए के कर्जा तले दबे हैं एक्टर
गुरुचरण सिंह ने आगे कहा- '4 साल हो गए हैं, 4 साल से मैं बहुत सारे काम करने की कोशिश कर रहा हूं. बिजनेस करने की कोशिश कर रहा हूं, सब में नाकामी मिली है. तो अब थक गया हूं, अब अपना पैसा आना चाहिए. मतलब कमाई हो तो काम सामने से आए. ताकि मम्मी डैडी का ख्याल रख सकूं और मैं अपना कर्ज उतार सकूं. जो बैंक और ईएमआई का है वो लगभग 55-60 लाख है. दोस्तों ने भी लगभग इतना ही दिया. तो लगभग 1.2 करोड़ का कर्ज है.'



सोढ़ी के रोल में मिली शोहरत
बता दें कि गुरुचरण सिंह ने कई सालों तक टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम किया था. इस शो में उन्होंने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाई. लेकिन बाद में उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी को ये रोल दे दिया गया.


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान से पहले इन सितारों ने भी आजमाया डबिंग में हाथ, लिस्ट में शामिल प्रियंका चोपड़ा से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम