TMKOC की 'बबीता जी' उर्फ Munmun dutta एक एपिसोड की लेती हैं भारी भरकम रकम, जानकर हो जाएंगे हैरान
पिछले 13 सालों से टीवी की दुनिया पर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा राज कर रहा है. दर्शक इस शो के हर किरदार बेहद प्यार करते हैं. शो में बबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता एक एपिसोड की भारी भरकम फीस लेती है.
![TMKOC की 'बबीता जी' उर्फ Munmun dutta एक एपिसोड की लेती हैं भारी भरकम रकम, जानकर हो जाएंगे हैरान TMKOC Munmun dutta charges 50 thousand for an episode TMKOC की 'बबीता जी' उर्फ Munmun dutta एक एपिसोड की लेती हैं भारी भरकम रकम, जानकर हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/2c484935f5fce0c7007ae3521f909e82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो हैं जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. ये एक फैमिली शो है जिसे पूरा परिवार साथ में बैठकर देख सकता है.यही वजह है की दर्शक इस शो को भरपूर प्यार देते हैं. टीआरपी की लिस्ट में ये हमेशा नंबर वन पर रहता है. यूं तो शो का हर किरदार अपने आप में बहुत दिलचस्प है लेकिन शो में जेठालाल और बबीता का लव एंगल दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आता है.
एक एपिसोड की इतनी फीस लेती है मुनमुन
इन 13 सालों में इस शो ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी खूब पहचान बना ली है. शो के कई किरदारों में किसी ना किसी वजह से बदलाव हुआ है.लेकिन फिर भी शो मेकर्स दर्शकों की पसंद का हमेशा ख्याल रखते हैं. अब बबीता जी की बात करें तो वो रियल लाइफ में जितनी ग्लैमरस है शो में भी उतना ही ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है. शो में उनके किरदार का नाम बबीता अय्यर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, वो शो के एक एपिसोड के लिए करीब 30 हजार से 50 हजार रुपए की फीस लेती है.
सोशल मीडिया पर है एक्टिव
मुनमुन एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. जहां वो फैन्स के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती है. इसके साथ ही मुनमुन देश में चल रहे हर मुद्दे पर अपने विचार खुलकर सभी के सामने रखती है. सोशल मीडिया उनके लाखों फॉलोवर्स है. फैन्स उनकी हर पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमेंट करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
कैंसर के बाद आग की तरह फैली थी Mumtaz के निधन की खबर, ऐसा दिया था जिंदा होने का सबूत
अर्जुन रामपाल को हुआ कोरोना, कहा- डरावना है यह वक्त, हमें रहना होगा जागरूक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)