Taarak Mehta ka Ooltah Chashma : अय्यर बने संन्यासी तो मेनका बनकर तपस्या भंग करने आई बबीता !
हंसने चहचहाने वाली गोकुलधाम सोसायटी सुनसान हैं. लोग ना चाहते हुए भी घरों में बंद हैं और इसीलिए अब वो फ्रस्टेट हो रहे हैं. ऐसा ही हाल अय्यर का भी है. साइंटिस्ट होने के बावजूद कोरोना का कोई इलाज वो नहीं ढूंढ पाए हैं जिसे वो काफी दुखी हैं.
![Taarak Mehta ka Ooltah Chashma : अय्यर बने संन्यासी तो मेनका बनकर तपस्या भंग करने आई बबीता ! TMKOC Taarak Mehta ka Ooltah Chashma Iyer became a monk and Babita came as menka Taarak Mehta ka Ooltah Chashma : अय्यर बने संन्यासी तो मेनका बनकर तपस्या भंग करने आई बबीता !](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/10043847/WhatsApp-Image-2020-09-09-at-11.04.37-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों लॉकडाऊन फेज़ को दिखाया जा रहा है. जिसमें तमाम गोकुलधाम वासी परेशान नज़र आ रहे हैं. हंसने चहचहाने वाली गोकुलधाम सोसायटी सुनसान है. लोग ना चाहते हुए भी घरों में बंद हैं और इसीलिए अब वो फ्रस्टेट हो रहे हैं. ऐसा ही हाल अय्यर का भी है. साइंटिस्ट होने के बावजूद कोरोना का कोई इलाज वो नहीं ढूंढ पाए हैं जिसे वो काफी दुखी हैं और अब इसीलिए उन्होंने फैसला ले लिया है कि जब तक कोरोना की कोई दवाई नहीं आ जाती तब तक वो संन्यासी बनकर ध्यान मुद्रा में ही रहेंगे.
अय्यर के फैसले से बबीता की बढ़ी परेशानी
वहीं जैसे ही अय्यर ने ये फैसला लिया तो बबीता की परेशानी काफी बढ़ गई. हालांकि पहले वो इसे केवल मज़ाक ही समझ रही थीं लेकिन थोड़ी ही देर में जब अय्यर साधु की वेशभूषा पहनकर आ गए तो बबीता को लगा मामला काफी सीरीयस है. अय्यर बिना कुछ खाए पीए ध्यान लगाने बैठ जाते हैं. जिससे बबीता टेंशन में आ जाती हैं. तभी बबीता को अय्यर का ध्यान तोड़ने का आइडिया आता है.
मेनका बनकर आई बबीता
![Taarak Mehta ka Ooltah Chashma : अय्यर बने संन्यासी तो मेनका बनकर तपस्या भंग करने आई बबीता !](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/10043923/WhatsApp-Image-2020-09-09-at-11.02.05-PM.jpeg)
बबीता पूरी तरह तैयार होकर आती हैं और मेनका की तरह अय्यर का ध्यान भंग करने की कोशिश करती हैं. हालांकि अय्यर का ध्यान टूटा या नहीं ये जानने के लिए आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आगे के एपिसोड देखने होंगे. लेकिन इस वक्त गोकुलधाम में खूब टेंशन का माहौल है. सिर्फ अय्यर-बबीता के घर पर ही नहीं बल्कि कभी जोश और आनंद में रहने वाले रोशन सिंह सोढी की बोलती भी इस लॉकडाऊन ने बंद कर दी है.
तारक मेहता ने भी अंजलि से किया झगड़ा
लॉकडाऊन की चिड़चिड़ाहट का असर अब तारक मेहता के घर पर भी खूब देखा जा रहा है. जहां पर तारक बिना बात अंजलि पर बार बार गुस्सा हो रहे हैं. यहां तक कि तारक ने वो कर दिया है जिसे करने की हिम्मत उनकी कभी नहीं हुई. उन्होंने अंजलि के डाइट फूड को खाने से भी मना कर दिया है. अंजलि तारक के लिए लौकी का जूस लाती हैं लेकिन तारक ऑफिस का गुस्सा अंजलि पर निकाल देते हैं और जूस को फेंक देते हैं.
चाचाजी लाएंगे कुछ बदलाव?
वहीं सोसायटी के सभी सदस्यों का हाल ऐसा ही है और ये जानकर चंपक चाचा काफी परेशान हो चुके हैं. तो क्या चाचाजी इस समस्या का हल ढूंढने में कामयाब होंगे या फिर लॉकडाऊन सभी पर भारी पड़ने वाला है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)