TMKOC: 'पोपटलाल' की शादी को लेकर 'रीटा रिपोर्टर' का बड़ा खुलासा, क्या करेंगी दूसरी शादी?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Popatlal Wedding: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीटा रिपोर्टर ने हाल ही में पोपटलाल की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
![TMKOC: 'पोपटलाल' की शादी को लेकर 'रीटा रिपोर्टर' का बड़ा खुलासा, क्या करेंगी दूसरी शादी? TMKOC Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Popatlal and Rita Reporter Wedding news Priya Ahuja Husband TMKOC: 'पोपटलाल' की शादी को लेकर 'रीटा रिपोर्टर' का बड़ा खुलासा, क्या करेंगी दूसरी शादी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/1478535d3940fac9bd77dc946ed0f71c1676640989784657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Popatlal Rita Reporter Wedding: 'तारक मेहता का उल्टा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जिसे लोगों का मनोरंजन करते हुए सालों हो गए हैं, लेकिन आज भी इस शो ने अपना फैनबेस बनाकर रखा हुआ है. इस शो में कई किरदार आए और कई किरदार गए लेकिन हर कैरेक्टर को लोगों ने अपना खूब प्यार दिया. इस शो में एक्टर का दर्द लोग अपना दर्द समझते हैं, तभी तो जब भी पोपटलाल की शादी की बात आती है तो हर कोई दुआ मांगने लग जाता है कि उनकी शादी जल्द से जल्द हो जाए और वो भी अपना घर बसा लें. लेकिन लगता है रीटा रिपोर्टर के मन में तो कुछ और ही चल रहा है और वो नहीं चाहती हैं कि पोपटलाल का घर बसे.
रीटा रिपोर्टर क जवाब
अब आपको लग रहा होगा कि भला ये कैसा मजाक है? दरअसल, हाल ही में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का रोल निभाने वाली प्रिया आहूज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'आस्क मी एनीथिंग' का सेशन रखा था. जिस दौरान फैंस उनसे मनचाहे सवाल पूछ रहे थे और इस बीच एक ऐसा सवाल भी पूछा गया जो सुर्खियों में आ गया. रीटा रिपोर्टर से एक फैन ने पूछा, 'अगर TMKOC में आपकी शादी पोपटलाल के साथ हो गई तो आपका क्या रिएक्शन होगा?' इस जवाब में रीटा ने कहा 'कैंसिल, कैंसिल, कैंसिल'. आपको बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर पिछले काफी समय से शो से बाहर हैं. उन्होंने शो के पहले वाले डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की. इनकी शादी को दस साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. इन दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरदास है.
नीतीश के बारे में
आपको बता दें, इन दिनों 'तारक मेहता का उल्टा' शो में नई एंट्री की वजह से सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में शो में नए टप्पू को इंट्रोड्यूस करवाया है. इस नए टप्पू का नाम है नीतीश भलूनी. एक्टर नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) के बारे में लोग कम ही जानते हैं, टप्पू के रूप अब नीतीश दर्शकों का दिल जीतने छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. मुंबई में जन्में नीतीश अभी 23 साल के हैं और उनका टीवी करियर भी काफी छोटा रहा है. करियर की शुरुआत में ही नीतीश के हाथ TMKOC जैसा बड़ा शो लग गया है. हालांकि, इस शो से पहले नीतीश आजाद चैनल के सीरियल ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में भी नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Abdu Rozik Show: 'बिग बॉस' के बाद अब्दु रोजिक की लगी लॉटरी, इस कॉमेडी शो में नजर आएंगे अब्दु
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)