हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा ऑनलाइन टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.




  • सीरियल 'इश्क में मर जावां' को इस हफ्ते 21.6 प्वाइंट्स हासिल हुए हैं. इन प्वॉइंट्स के साथ पांचवे पायदान पर आ गया है.

  • कलर्स टीवी के शो 'नागिन 3' इस हफ्ते ऑनलाइन रेटिंग्स में थोड़ा नुकसान हुआ है. अब नागिन 26.9 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर आ गया है.

  • स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' की इस हफ्ते कामयाबी मिली है. यह सीरियल 27.5 प्वाइंट्स के साथ अब तीसरे पायदान पर आ गया है. सीरियल की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह 'कोमोलिका' के किरदार में हिना खान की वापसी होना है.

  • सोनी टीवी के शो 'यू उन दिनों की बात है' ने 29.9 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गया. हालांकि, यह शो कपिल शर्मा के शो के आने से पहले पहले स्थान पर रहता था.

  • इस हफ्ते सोनी टीवी पर दिखाए जाना वाला मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' 33.0 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया.