(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TRP List 25th Week 2022: इस सप्ताह इन टीवी सीरियल का रहा दबदबा, टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की गद्दी पर ये शो
TRP List 25th Week 2022: ऑमरेक्स की ओर से इस साल के 25वें सप्ताह की टीवी सीरियल टीआरपी लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है.
TRP List 25th Week 2022: टीवी सीरियल की टीआरपी के लिए ऑमरेक्स की ओर से इस साल के 25वें सप्ताह की लिस्ट को जारी कर दिया गया है. इस टीआरपी लिस्ट (TRP List) में कई हिंदी धारावाहिक शामिल है, जिन्होंने इस वीक काफी धूम मचाई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस टीआरपी लिस्ट के तहत उन चुनिंदा टीवी सीरियल के बारे में, जिन्हें इस सप्ताह सबसे अधिक व्यूअरशिप हासिल हुई हैं.
अनुपमा
स्टार प्लस का बहुचर्चित शो अनुपमा पिछले हफ्तों की तरह इस बार भी इस टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर बना हुआ है. साल के 25 में सप्ताह में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के इस फेमस शो को 3.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन प्राप्त हुआ है. जिसकी वजह से अनुपमा इस वीक फिर से नंबर पर की गद्दी पर विराजमान है.
ये रिश्ता क्या कहलाता
छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हर्षद चोपड़ा का ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल इस सप्ताह टीआरपी के मामले में दूसरे पायदान पर बना हुआ है. गौर करें इस सीरियल की व्यूअरशिप इंप्रेशन के बारे में तो वह लगभग 2.2 मिलियन रही है.
ये हैं चाहतें
इस टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का एक और फेमस शो ये हैं चाहतें को जगह मिली है. दरअसल ये हैं चाहतें टीवी सीरिय इस सप्ताह टीआरपी के मामले में तीसरे स्थान पर हुआ, जो 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन की बदौलत ही संभव हो सका है.
बन्नी चाउ होम डिलीवरी
स्टार प्लस के बन्नी चाउ होम डिलीवरी शो ने इस सप्ताह टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार वापसी की है. पिछले सप्ताह इस लिस्ट से बाहर रहने के बाद अब इस शो की टीआरपी में बढोत्तरी हुई है. आलम यह है कि 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ बन्नी चाउ होम डिलीवरी चौथे पायदान पर है.
इमली
इस टीआरपी लिस्ट से भला इमली टीवी सीरियल को कैसे बाहर रखा जा सकता है. इमली ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस सूची में पांचवे नंबर की रैंक हासिल की है. तो वहीं इमली शो की व्यूअरशिप इंप्रेशन 2.1 मिलियन रही है.