TRP Top Shows List: 'शो के सेट पर कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं...मुझे मक्खी की तरह शो से निकाल दिया...मेरा हैरेसमेंट किया गया...' इस तरह के कई गंभीर आरोप टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर लग रहे हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के लिए इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री, मोनिका भदोरिया और प्रिया आहूजा ने शो के मेकर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. जेनिफर मिस्त्री ने तो शो छोड़ भी दिया. वहीं मोनिका और प्रिया ने शो छोड़ने के लंबे समय के बाद सामने आकर अपनी बात रखी और शो के मेकर्स पर गुस्सा निकाला.
पिछला कुछ समय शो के लिए ठीक साबित होता नजर नहीं आ रहा है. पहले नेहा मेहता ने शो छोड़ दिया था. फिर शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया. दोनों ही एक्टर्स ने भी मेकर्स पर सैलरी रोकने के आरोप लगाए. फिर अचानक शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो छोड़ दिया. एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक सभी कुछ ऊपर नीचे- होता नजर आ रहा है.
अब शो के लिए एक और बुरी खबर है. शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 से गायब हो गया है. कहा जा रहा है कि शो के मेकर जिस तरह से इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं उससे शो की पॉपुलैरिटी और ग्राफ में डाउनफॉल होता नजर आ रहा है.
बता दें कि टीवी दुनिया में हर हफ्ते डेली सोप्स के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होता है. हर हफ्ते न केवल फैंस ब्लकि मेकर्स और एक्टर्स भी टीआरपी लिस्ट का इंतजार करते हैं, ताकि ये जान सकें कि कौनस शो किस नंबर पर. असित मोदी का सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से फैंस के दिलों में खास जगह रखता है. शो ज्यादातर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर होता है. लेकिन, इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.
जानिए कौनसा शो है किस नंबर पर
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हर बार की तरह इस हफ्ते भी अनुपमा नंबर वन बना हुआ है. अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा और अनुज की जुदाई के प्लॉट ने फैंस को कनेक्ट किया है. आने वाले दिनों में तो और भी जबरदस्त ड्रामा होने वाला है. अनुजा अनुपमा के पैरों में गिरकर,रो-रोकर माफी मांगेगा. देखना मजेदार होगा कि क्या अनुपमा अनुज को माफ कर पाएगी?
दूसरे नंबर पर भी राजन शाही का ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है. तीसरे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में और चौथे पर फालतु और पांचवें पर इमली बना हुआ है.
ये है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉजिशन
6th नंबर पर ये है चाहतें ने जगह बनाई है. सातवें नंबर पर भाग्यलक्ष्मी है. आठवें नंबर पर पंड्या स्टोर, नौंवें पर प्यार का पहना नाम राधा-मोहन और दसवें नंबर पर तेरी मेरी डोरियां बना हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 11वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- फेयरनेस क्रीम का एड करने पर ट्रोल हुए थे जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु बनी थीं वजह! जानें मामला