TRP List Of 7th Week 2023: सातवें हफ्ते की TRP लिस्ट सामने आ गई है और एक शो ने अनुपमा से नंबर वन की गद्दी छीन ली है. हमेशा सबसे आगे रहने वाला 'अनुपमा' दूसरे नंबर पर पहुंच गया. खास बात तो यह है कि दो सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' दूसरे नंबर पर दिखाई दिया. इस खबर को जानकर फैंस को भी तगड़ा झटका लगने वाला है. 


'बिग बॉस' ने तोड़ा रिकॉर्ड
इस बार की TRP लिस्ट में एक बड़ा उलटफेर देखा गया है. इस बार तो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) ने इतिहास रच दिया है. 12 फरवरी को हुआ शो का ग्रैंड फिनाले इस बार टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर है. यह शो पांच घंटे तक चला और हाल के दिनों में इसे सबसे ज्यादा देखा गया. इसके साथ, बीबी 16 नंबर 1 शो 'अनुपमा' (Anupama) के साथ-साथ 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को मात देने में कामयाब रहा. BARC के अनुसार इसने कई लोकप्रिय टीवी शो को पीछे छोड़ दिया है. 'बीबी 16' ग्रैंड फिनाले में, एमसी स्टेन ने 31.8 लाख रुपये कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी भी जीती. इस बीच, शिव ठाकरे शो के पहले रनर-अप के रूप में उभरे और एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी सैकेंड रनरअप बनीं.


 






किसके मिली कितनी TRP
BARC रेटिंग्स के अनुसार, 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के ग्रैंड फिनाले ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसने पांच घंटे से अधिक लंबे फिनाले एपिसोड के लिए 3.3 की टीआरपी बटोरी. 'बिग बॉस 16' के फिनाले ने अनुपमा को पछाड़ दिया जिसकी टीआरपी 2.8 थी. तीसरे स्थान पर 2.6 की टीआरपी के साथ गुम है किसी के प्यार में है. 'इमली' को 2.2 रेटिंग मिली और पांचवे नंबर पर है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और इसे भी 2.2 ही रेटिंग मिली. इस नई TRP लिस्ट को देखकर तो यही लग रहा है कि इमली और ये रिश्ता क्या कहलाता है में कांटे की टक्कर है. 


यह भी पढ़ें- Beqaboo Promo Out: 'बिग बॉस 16' फेम शालीन भनोट के हाथ लगा बड़ा प्रमोट, रिलीज हुआ नये शो 'बेकाबू' का प्रोमो, देखें यहां