TRP List: पहले नंबर पर 'अनुपमा' की पोजीशन बरकरार, जानिए- इस हफ्ते किन शो ने बनाई टीआरपी लिस्ट में जगह
TRP List Of The Week: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ चुकी है. जहां अनुपमान ने अपनी पहली पोजिशन बरकरार रखी है तो वहीं दो नए शो ने भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
![TRP List: पहले नंबर पर 'अनुपमा' की पोजीशन बरकरार, जानिए- इस हफ्ते किन शो ने बनाई टीआरपी लिस्ट में जगह TRP List of the week Anupama is at number one position know which shows in list TRP List: पहले नंबर पर 'अनुपमा' की पोजीशन बरकरार, जानिए- इस हफ्ते किन शो ने बनाई टीआरपी लिस्ट में जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/df6eb1437b3e6182318ca0f3378f84661686880707654209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TRP List Of The Week: टीआरपी रेटिंग का ना केवल दर्शक बल्कि मेकर्स भी हर हफ्ते बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस किसी में ये जानने की काफी एक्साइटमेंट रहती है कि कौन सा शो अच्छा कर रहा है और किस ट्रैक ने ज्यादा ध्यान खींचा. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में किन टीवी शोज ने अपनी जगह बनाई है.
‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट में पहली पोजिशन पर जमाई कुंडली
‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर कब्जा किया हुआ है. शो में मालती देवी के साथ अनुपमा का मौजूदा ट्रैक काफी इंटरेस्टिंग है. वहीं अनुज अपनी अनु के साथ सुलह करने की कोशिश कर रहा है.वहीं टीआरपी लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो बना हुआ है है. सीरियल में अभिमन्यु और अक्षरा का पुनर्मिलन अब इतना दूर नहीं है क्योंकि वे फिर से करीब आने लगे हैं.
‘गुम है किसी के प्यार में’ TRP लिस्ट में किस पोजिशन पर है?
वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ को तीसरी पोजिशन हासिल हुई था. इस शो में अब जेनरेशन लीप ने फैंस को दुखी कर दिया है क्योंकि उनके फेवरेट सैराट यानी सई और विराट अब शो में दिखाई नहीं देंगे. टीआरपी लिस्ट में चौथी पोजिशन पर ‘ये है चाहतें’ है. इस सीरियल में प्रविष्ट मिश्रा और शगुन शर्मा की नई जोड़ी निश्चित रूप से शो के लिए अमेजिंग काम कर रही है. वहीं पांचवें और छठे पायदान पर ‘इमली’ और ‘फालतू’ हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस पायदान पर है
‘पंड्या स्टोर’ ने अपने दिलचस्प ड्रामे के साथ 7वें नंबर की रैंक हासिल की है. फैंस फाइनली मोस्ट अवेटेड शिव और रावी के पुनर्मिलन को देख रहे हैं, जिसमें शिव की यादें लौट रही हैं. वहीं टीआरपी लिस्ट में आठवीं, नौवीं और दसवीं पोजिशन पर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’,’ कुंडली भाग्य’ और ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ हैं पिछले हफ्ते की स्लॉट लीडर भाग्यलक्ष्मी और कुमकुम भाग्य 11वें और 12वें नंबर पर हैं.
नए लॉन्च हुए शो ‘तितली’ और ‘परिणीति’ ने भी टीआरपी लिस्ट में बनाई जगह
वहीं 13वीं और 14वीं पोजिशन नए लॉन्च हुए शो तितली और परिणीति ने हासिल की है. जबकि नागिन 6 15वें पायदान पर पहुंच गया है. टॉप 20 की लास्ट पांच पोजिशन ‘उडारियां’, ‘धरम पत्नी’, ‘तेरी मेरी डोरियां’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ और ‘रब्ब से है दुआ’ को मिली है. तितली की एंट्री के साथ ‘बेकाबू’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ 21वें और 22वें पायदान पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)