TRP List: इस हफ्ते फैंस को TRP का नहीं मिलेगा अपडेट? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
TRP List of The Week: मनोरंजन जगत में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, इस हफ्ते की TRP List सामने नहीं आई है और फैंस भी काफी हैरान हैं.
![TRP List: इस हफ्ते फैंस को TRP का नहीं मिलेगा अपडेट? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप trp list of the week will not be available anupama ghum hai kisikey pyaar meiin imlie TRP List: इस हफ्ते फैंस को TRP का नहीं मिलेगा अपडेट? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/a902734f6b293da99419cb9ef131ec501677764358343657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TRP List Week Update: टीवी जगत में हर हफ्ते TRP को लेकर अपडेट सामने आता है और हर बार 'अनुपमा' (Anupama) पहले नंबर पर ही अपनी पोजिशन हासिल करता है. लेकिन इस हफ्ते फैंस को TRP अपडेट नहीं मिलने वाला है. जी हां, आपने सही पढ़ा कि इस बार TRP की लिस्ट फैंस को नहीं मिलेगी और ना ही ये पता चल पाएगा कि कौन सा शो पिछले हफ्ते पहले नंबर पर रहा था और यह जानकर फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है.
इस हफ्ते नहीं मिलेगी TRP List
हाल ही में एबीपी के 'सास बहू और साजिश' ने यह दावा किया है कि इस हफ्ते टी जगत की TRP नहीं आई है और इसके पीछे की बड़ी वजह है पिछली बार हुई हड़ताल. TRAI द्वारा बढ़ाई गई फीस की वजह से देशभर के केबल ऑपरेटर ने हड़ताल कर दी थी, इससे करीब 15 हजार उपभोक्ताओं के टीवी से समाचार व अन्य मनोरंजन के चैनलों का प्रसारण बंद हो गया था. लेकिन अब लोगों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आई है अब वो फिर दोबारा अपने पसंदीदा शोज देख सकते हैं लेकिन इस हफ्ते TRP का मजा फैंस नहीं ले पाएंगे.
पिछले हफ्ते की TRP List
पिछले हफ्ते की TRP की बात करें तो लास्ट वीक सलमान खान के शो के 'बिग बॉस 16' फिनाले को पहला नंबर मिला था और इस रैंकिंग को वीलेकर लोग भी काफी शॉक रह गए थे, दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' (Anupama) और तीसरे नंबर पर 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में था. तीसरे नंबर पर 'इमली' (Imlie) और चौथे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलता' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) था. इन शोज को लेकर फैंस में काफी उत्साह बना रहता है और क्योंकि अब केबल की दुनिया में ये शोज वापस आ चुके हैं तो लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik की दोनों पत्नियों ने पैदा होते ही खो दिए तीनों बच्चे? पायल और कृतिका ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)