एक्सप्लोरर
टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर 'अनुपमा', पांचवे नंबर पर ये दो शोज भिड़ते आए नजर
टीआरपी लिस्ट में पांचवे पायदान के लिए दो शोज आपस में भिड़ते दिखे हैं, देखिए टीवी सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट.
![टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर 'अनुपमा', पांचवे नंबर पर ये दो शोज भिड़ते आए नजर TRP List tv serial anupama is on number one position टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर 'अनुपमा', पांचवे नंबर पर ये दो शोज भिड़ते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/04cee9eecafc159e6a7607cc9a189706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अनुपमा, इमली
ड्रामा, मसाला और एंटरटेनमेंट से भरपूर टीवी सीरियल्स दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने आठवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट अनाउंस कर दी है. दर्शक जानना चाहते हैं कि कौन सा शो इस वक्त टॉप पर चल रहा है. ऐसे में आठवें हफ्ते की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं. टॉप टीवी सीरियल्स की लिस्ट जारी करते हुए बता दें नंबर वन पर फिर एक बार स्टार प्लस के शो में सीरियल अनुपमा ने अपनी जगह कायम रखी है. लेकिन इस बार इस टीआरपी लिस्ट में पांचवे पायदान के लिए दो शोज आपस में भिड़ते दिखे हैं, देखिए टीवी सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट.
1. अनुपमा
इस हफ्ते भी टीआरपी के लिस्ट में सीरियल अनुपमा नंबर वन पर बना हुआ है. ट्विस्ट एंड टर्न से भरे इस शो में अनुपमा की जिंदगी ट्रैक पर लौटने का नाम नहीं ले रही. लेकिन शो की टीआरपी अच्छे से ट्रैक पर अपनी जगह बनाई हुई है.
![टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर 'अनुपमा', पांचवे नंबर पर ये दो शोज भिड़ते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/dc16496ffaaa8d33e165790b1da5ad80_original.jpg)
2. गुम है किसी के प्यार में
टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में. पिछले हफ्ते भी दूसरे नंबर पर इस शो ने अपनी जगह बनाई हुई थी.
![टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर 'अनुपमा', पांचवे नंबर पर ये दो शोज भिड़ते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/7c0305297275b9a26b3e00f3a1771446_original.jpg)
3. ये है चाहतें
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. अबरार काजी और सरगुन कौर लूथरा स्टारर इस शो में ने पिछले हफ्ते की तरह तीसरा पायदान काबिज किया हुआ है. दर्शकों को इनकी ड्रामा और इमोशन से भरी ये कहानी खूब पसंद आ रही है.
![टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर 'अनुपमा', पांचवे नंबर पर ये दो शोज भिड़ते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/40f173ad35a2c0573fe6867906c418a5_original.jpg)
4. इमली
इस हफ्ते चौथे नंबर पर है स्टार प्लस का शो इमली. स्टार प्लस के अधिकतर शो टॉप टीआरपी लिस्ट का हिस्सा बने हुए हैं. गांव से निकली इमली, आदित्य कुमार त्रिपाठी की दुल्हन बन जाती हैं. इनकी प्रेम कहानी के बदलते मोड़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.
![टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर 'अनुपमा', पांचवे नंबर पर ये दो शोज भिड़ते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/942f39954ec76025244e387cf70896a6_original.jpg)
5. ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुमकुम भाग्य
इस टीआरपी लिस्ट में एक-दूसरे को टक्कर देते हुए ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुमकुम भाग्य ने पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. सीरियल ये रिश्ता कहलाता है की व्यूअरशिप में खूब गिरावट देखने को मिली है.
![टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर 'अनुपमा', पांचवे नंबर पर ये दो शोज भिड़ते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/2152d946b549f2f490d4e5cbfe13bf3d_original.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)