हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.


BARC इंडिया ने इस साल के 38वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया. साल के पहले हफ्ते में मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा ने आते ही टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा दिया था. उनका शो 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' साल के पहले हफ्ते में नंबर दो पर आ गया था. साल के 38वें हफ्ते में कपिल शर्मा के शो टॉप पांच में जगह बनाने में कामयाब रहा है. इस हफ्ते यह शो नंबर 4 पर काबिज है.


साल के 38वें हफ्ते के टॉप पांच शो की बात करें तो दर्शक रेगुलर डेली सोप और क्विज गेम शो को अपनी पसंद बनाते दिखाई दिए. इस बार टॉप 5 में सोनी टीवी और जी टीवी के दो-दो शो शामिल हैं. जी टीवी का मशहूर शो कुमकुम भाग्य इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवें स्थान पर है, वहीं कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी शो को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे पाएदान पर स्पॉट किया गया है. तो वहीं सोनी टीवी के ही मशहूर क्विज गेमशो शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने नंबर बनाने में कामयाब रहा है. 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इस शो को तीसरा स्थान हासिल हुआ है.


टीआरपी लिस्ट के दूसरे पायदान पर इस हफ्ते स्टार प्लस का मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 38वें हफ्ते में जिस सीरियल ने टॉप किया है उसके चाहनेवालों ने हजारों की संख्या में शो को अपनी व्यूअरशिप दी और टॉप बना दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' की. इस शो 38वें हफ्ते पहला स्थान हासिल किया है.