TRP Rating Week 45: एक बार फिर साल के 45वें हफ्ते में टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त उलट फेर देखा गया है. बार्क इंडिया की तरफ से जारी टीआरपी लिस्ट पर नजर डालें तो इस बार भी पिछली बार की तरह दर्शकों ने जी टीवी के पंसदीदा शो 'कुंडली भाग्य' को सिरमौर बनाया है. इस हफ्ते सभी टीवी सीरियल को पीछे छोड़ते हुए 'कुंडली भाग्य' ने नंबर एक पर अपना मुकाम हासिल किया है.
वहीं सब टीवी का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों की तरफ से टीआरपी लिस्ट में खरा उतरा. इस टीवी सीरियल को टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. वहीं जी टीवी के और मशहूर शो 'कुमकुम भाग्य' ने 45वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है.
लंबे वक्त से चल रहे स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस हफ्ते बार्क इंडिया के टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान हासिल हुआ है. कलर्स टीवी के शो 'छोटी सरदरानी' को इस हफ्ते नंबर 5 पर संतोष करना पड़ेगा.
वहीं शो के टॉप पांच सीरियल के अलावा अन्य सीरियल की बात करें तो सोनी टीवी के क्विजगेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. अमिताभ बच्चन की तरफ से होस्ट किया जाने वाला शो टीआरपी लिस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि, इस शो में कुछ उतार-चढ़ाव देखे गए लेकिन दर्शकों के दिलों में इस शो के लिए खास जगह बनी हुई है.
45वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 11वें सीजन को इस लिस्ट में 10वां स्थान पर है. वहीं सलमान खान के शो 'बिग बॉस' की कहानी पिछले सीजन की तरह बेबस नजर आ रही है. यह शो रेटिंग में सुधार लाने के बाद भी टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में भी अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाया है. इस शो को टॉप 20 में 11वां स्थान मिला है. बीते सीजन के फ्लॉप होने के बाद शो के निर्माताओं को मौजूदा सीजन से काफी उम्मीदें थीं. मगर फिलहाल ऐसे कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: आसिम और हिमांशी ने छुपाए अंडे तो भड़कीं देवोलीना, कह दी ऐसी बात
Bigg Boss 13: शहनाज और शेफाली पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- मेहनत से मुकाम हासिल किया है
श्वेता तिवारी ने पति के साथ रिश्ते को बताया जहरीला, कहा- इस रिलेशन से बाहर आना जरूरी था