TRP Ratings: टीवी की दुनिया में लगातार कमाल कर रहा है बी आर चोपड़ा का शो 'महाभारत'
डीडी नेशनल पर दिखाया जा रहा टीवी शो श्री कृष्णा दूसरे स्थान पर काबिज रहा. तीसरे नंबर पर दंगल का शो 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' रहा, पिछले हफ्ते यह शो चौथे नंबर पर था.
BARC इंडिया के 19वें हफ्ते की TRP रेटिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है. इस बार रामायण टॉप-5 शो की सूची से गायब है. रामायण की सूची में नहीं होने के कारण महाभारत को बड़ी सफलता मिली है. इस के साथ बी आर चोपड़ा की महाभारत नंबर 1 शो बन गया है. स्टार प्लस पर दिखाए गए सिद्धार्थ कुमार तिवारी की महाभारत चौथे नंबर पर है. पहले नंबर पर, डीडी भारती पर दिखाए गए बीआर चोपड़ा की महाभारत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. रामानंद सागर की रामायण टेलीकास्ट हुए जाने के कारण, यह सीरियल लंबे समय तक सूची में दूसरा या तीसरा स्थान प्राप्त कर रहा था. लेकिन अब महाभारत पहली बार नंबर 1 की रैंक तक पहुंचने में सफल रहा है.
डीडी नेशनल पर दिखाया जा रहा टीवी शो श्री कृष्णा दूसरे स्थान पर काबिज रहा. तीसरे नंबर पर दंगल का शो 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' रहा, पिछले हफ्ते यह शो चौथे नंबर पर था. चौथे नंबर पर स्टार प्लस का महाभारत काबिज रहा. लोग सिद्धार्थ कुमार तिवारी के महाभारत को पसंद कर रहे हैं. इस शो ने पहले भी लोगों का दिल जीता था. दंगल टीवी के शो महिमा शनि देव की पांचवे नंबर जगह हासिल हुई. पिछले हफ्ते भी यह शो पांचवें नंबर पर था. दया शंकर पांडे शो में शनि देव की भूमिका निभा रहे हैं और लोगों का दिल जीत रहे हैं.
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि रामायण 19वें सप्ताह की टीआरपी रेटिंग से गायब था, इसकी वजह यह रही कि दूरदर्शन पर रामानंद सागर की अब रामायण खत्म हो गई है. अब इसे फिर से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के रामायण का भी प्रसारण किया जा रहा है. लेकिन दोनों शो टॉप -5 हिंदी जीईसी श्रेणी में से गायब हैं. वर्तमान में, दंगल की रामायण हिंदी जीईसी ग्रामीण में पांचवें नंबर पर है. टॉप 5 चैनलों की बात करें तो दंगल पहले नंबर पर है. इसके साथ ही स्टार प्लस, बिग मैजिक, सोनी सब और फिर डीडी भारती हैं. दूरदर्शन छठे स्थान पर है.
यहां पढ़ें