TRP Ratings: सिद्धार्थ शुक्ला की गैरमौजूदगी का बिग बॉस पर हुआ असर, फिसल कर पहुंचा इस पाएदान पर, जानें अन्य शो का हाल
BARC इंडिया ने टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया. इस हफ्ते के टॉप पांच शो की बात करें तो दर्शक रेगुलर डेली सोप को अपनी पसंद बनाते दिखाई दिए.
![TRP Ratings: सिद्धार्थ शुक्ला की गैरमौजूदगी का बिग बॉस पर हुआ असर, फिसल कर पहुंचा इस पाएदान पर, जानें अन्य शो का हाल TRP Ratings: The absence of Siddharth Shukla had an impact on Bigg Boss, slipping on this paid, know the status of other shows TRP Ratings: सिद्धार्थ शुक्ला की गैरमौजूदगी का बिग बॉस पर हुआ असर, फिसल कर पहुंचा इस पाएदान पर, जानें अन्य शो का हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/13201200/bgi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
BARC इंडिया ने टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में बीते हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया. बीते हफ्ते के टॉप पांच शो की बात करें तो दर्शक रेगुलर डेली सोप को अपनी पसंद बनाते दिखाई दिए.
बीते हफ्ते जी टीवी के मशहूर शो 'कुमकुम भाग्य' को इस बार पांचवां स्थान मिला है. तो वहीं कलर्स टीवी के ही चर्चित शो 'छोटी सरदारनी' अपने नंबर बनाने में कामयाब रहा है. जिसे बीते हफ्ते के टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान हासिल हुआ है. टीआरपी लिस्ट के तीसरे पायदान पर सब टीवी का शो मशहूर शो 'तारक मेहका का उल्टा चश्मा' ने जगह बनाई है. वहीं नया शो 'ये जादू है जिन्न का' दूसरे पायदान पर काबिज है.
हालिया आंकड़ों जिस सीरियल ने टॉप किया है उसके चाहनेवालों ने हजारों की संख्या में शो को अपनी व्यूअरशिप दी और टॉप बना दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' की. बीते हफ्ते इस शो ने टीआरपी लिस्ट में बादशाहत हासिल की है.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' टॉप 10 में अपनी जगह कायम करने में कामयाब रहा है. यह शो हालांकि, पिछले हफ्ते से एक पायदान लुढ़क कर नंबर 9 पर काबिज है. बिग बॉस के मेन घर में सिद्धार्थ शुक्ला की गैरमौजूदगी की वजह से शायद शो की टीआरपी पर असर पड़ा होगा.
अधिक अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
Bigg Boss 13: रश्मि देशाई और विशाल आदित्य सिंह में हुई अनबन, जानें क्या है मामला
बिग बॉस 13: क्या सलमान खान की जगह फराह खान करने वाली हैं शो को होस्ट?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)