TRP Ratings Week 13: 'कसौटी जिंदगी की' ने लगाई शानदार छलांग और बन गया नंबर 1
BARC इंडिया ने इस साल के 13वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया.
![TRP Ratings Week 13: 'कसौटी जिंदगी की' ने लगाई शानदार छलांग और बन गया नंबर 1 TRP Ratings Week 1 Kasautii Zindagii Kay tops the list Ye rishta kya kahlata hai in top 5 TRP Ratings Week 13: 'कसौटी जिंदगी की' ने लगाई शानदार छलांग और बन गया नंबर 1](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/05170557/kapil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
BARC इंडिया ने इस साल के 13वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया. साल के पहले हफ्ते में मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा ने आते ही टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा दिया था. उनका शो 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' साल के पहले हफ्ते में नंबर दो पर आ गया था मगर इस हफ्ते यह शो टॉप पांच से बाहर है. इसके अवाला सीरियल 'नागिन 3' की बादशाहत भी लगातार गिर रही है. लगातार टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर शुमार रहने वाला एकता कपूर के सीरियल ने इस हफ्ते भी नंबर छह पर अपनी जगह बनाई है.
साल के 13वें हफ्ते के टॉप पांच शो की बात करें तो लोग रेगुलर डेली सोप के साथ-साथ रिएलिटी शो को अपनी पसंद बनाते दिखाई दिए. साल के 13वें हफ्ते स्टार प्लस के मशहूर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' को टीआरपी रेटिंग में 2.2 रेटिंग्स के साथ पहला स्थान मिला. ज़ी टीवी के ही चर्चित टीवी शो 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते दूसरा स्थान हासिल हुआ है. 2.2 रेटिंग के साथ यह शो टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते दूसरे स्थान पर है.
स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को इस हफ्ते टॉप पांच में जगह मिली है. शायद सीरियल में आए जबरदस्त ड्रामे की बदौलत ऐसा संभव हो पाया है. 2.2 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ है. वहीं स्टार प्लस के सीरियस कुल्फी कुमार बाजेवाला को इस हफ्ते 2.2 रेटिंग के साथ चौथा स्थान हासिल हुआ है. साल के 13वें हफ्ते में सोनी टीवी के मशहूर डांसिंग रिएलिटी शो सुपर डांसर को 2.2 रेटिंग्स के साथ पांचवां स्थान मिला है.
वहीं मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' इस हफ्ते टॉप पांच में अपनी पोजीशन को खो कर आठवे नंबर पर चला गया है. बीते हुफ्ते कपिल का शो टीआरपी लिस्ट में चौथे पायदान पर था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)