TRP Ratings: टॉप पांच से बाहर हुआ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इस शो ने कायम की बादशाहत
BARC इंडिया ने इस साल के आठवें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया.
हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
BARC इंडिया ने इस साल के आठवें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया. साल के पहले हफ्ते में मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा ने आते ही टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा दिया था. उनका शो 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' साल के पहले हफ्ते में नंबर दो पर आ गया था. इसके अवाला सीरियल 'नागिन 3' की बादशाहत पर भी लगातार गिर रही है. लगातार टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर शुमार रहने वाला एकता कपूर के सीरियल ने इस हफ्ते भी नंबर तीन पर अपनी जगह बनाई है.
साल के आठवें हफ्ते के टॉप पांच शो की बात करें तो लोग रेगुलर डेली सोप के बजाए रिएलिटी शो और कॉमेडी शो को अपनी पसंद बनाते दिखाई दिए. साल के आठवें हफ्ते कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाला शो 'खतरों के खिलाड़ी-9' को 3.4 रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला. सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ने इस हफ्ते नंबर दो पर अपनी जगह बनाई है, 2.4 रेटिंग के साथ कपिल का शो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट के दूसरे पायदान पर काबिज है. बता दें पुलवामा हमले के बाद विवादित बयान देने की वजह इस शो के जज सिद्धू को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. कपिल को सिद्धू की टिप्पणी का सपोर्ट करने के लिए दर्शक कपिल से भी नाराज दिखाई दे रहे थे. मगर टीआरपी लिस्ट में अपने शो की चमक देख कर कपिल खुश जरूर होंगे.
कलर्स टीवी के ही चर्चित टीवी शो 'नागिन-3' को इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल हुआ है. 2.4 रेटिंग के साथ यह शो टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते तीसरे स्थान पर है. वहीं डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 3' को 2.4 रेटिंग के साथ चौथा स्थान हासिल हुआ. स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में टॉप पांच में शुमार था. मगर इस हफ्ते यह शो एक पायदान खिसक कर छठे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं जी टीवी के मशहूर शो कुंडली भाग्य को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल हुआ है.