टीवी सीरियल टीआरपी: 'अनुपमा' और सलमान के 'बिग बॉस' का बुरा हाल, जानें कौन है नंबर वन
TRP Report: टीवी सीरियल्स को लोग बहुत पसंद करते हैं. रियलिटी शो से डेली सोप तक हर तरह के शो टीवी पर देखने को मिल जाते हैं. हर हफ्ते इन शोज की रेटिंग आती है. इस हफ्ते भी नंबर वन पर कौन है, जान लीजिए.
TRP Report: टीवी शोज का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इन शोज में ऑडियन्स को अलग-अलग कहानी देखने को मिलती है जो बहुत पसंद की जाती है. अनुपमा से लेकर उड़ने की आशा तक कई शोज हैं. इसके अलावा कई डेली सोप हैं जो कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करते आ रहे हैं. इस समय सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस भी छाया हुआ है, मगर लग रहा है जिन शोज ने लंबे समय से अपनी जगह बनाई हुई थी वो अब धीरे-धीरे नीचे गिरते जा रहे हैं. इस लिस्ट में अनुपमा और बिग बॉस 18 का भी नाम है. अनुपमा लंबे समय तक टॉप पर अपनी जगह बनाए बैठा था लेकिन अब उसे देखना लोग कम पसंद कर रहे हैं. आइए आपको टॉप 5 शोज की लिस्ट बताते हैं.
उड़ने की आशा
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी उड़ने की आशा नंबर 1 पर है. इस शो ने लगता है लोगों को दिल जीत लिया है और अब टॉप 1 से हिलने वाला नहीं है. शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
दूसरे नंबर पर जो शो है उसका नाम ये रिश्ता क्या कहलाता है. शो में अभिरा और अरमान का ट्रैक बहुत पसंद किया जा रहा है. उनके तलाक की वजह से खूब पसंद किया जा रहा है. ये प्लॉट लंबा चलने वाला है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
एडवोकेट अंजलि अवस्थी शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में वकील अंजलि की कहानी दिखाई गई है. कैसे वो जिसे पसंद करती है उससे उसकी छोटी बहन शादी कर लेती है. उसके बाद से अंजलि की लाइफ में कई परेशानियां आ चुकी हैं. जिसका वो डटकर सामना कर रही है.
अनुपमा
नंबर 1 पर अपनी जगह बनाकर बैठने वाला अनुपमा अब चौथे नंबर पर आ चुका है. शो में लीप आने के बाद से लोगों का इंटरेस्ट काफी खत्म हो गया है. नई पीढ़ी को लोग कम पसंद कर रहे हैं.
गुम हैं किसी के प्यार में
सवि, रजत और भवि का एंगल ऑडियन्स को बहुत पसंद आ रहा है. भवि की एंट्री की बाद से शो काफी इंटरेस्टिंग हो गया है. अब इसमें आगे चलकर क्या होने वाला है उसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
छठे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सातवें नंबर पर झनक, आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी, नवें नंबर पर परिणीति और दसवें नंबर पर शिव शक्ति तप त्याग तांडव है. सलमान खान का बिग बॉस तो टॉप 10 की रेस से ही बाहर हो चुका है. ये शो 12वें नंबर हैं.
ये भी पढ़ें: RRR से मगधीरा तक, राम चरण की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था भौकाल, तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड