TRP Report Week 15: पिछले काफी समय से रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो 'अनुपमा' टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. इस हफ्ते भी कुछ अलग नहीं हुआ है. अनु और अनुज की लव स्टोरी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही है और शो को सबसे ज्यादा टीआरपी मिल रही है. इसके अलावा 'गुम है किसी के प्यार में', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और कई टीवी शो टॉप 5 में शामिल हैं.
फिर नंबर वन पर 'अनुपमा'
इस हफ्ते 'अनुपमा' को 2.3 की टीआरपी रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते की तुलना में इसकी संख्या में कोई गिरावट नहीं देखी गई है. फैंस MaAn के पुनर्मिलन का इंतजार कर रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि ये शो के लिए टीआरपी ब्रेकिंग पॉइंट होगा.
इन शोज को 'झनक' ने चटाई धूल
इसी के साथ हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का शो झनक टीआरपी चार्ट के हिसाब से दर्शकों का दूसरा सबसे पसंदीदा शो है. इसे इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग 2.0 मिली है. ये 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से आगे है.
'गुम है किसी के प्यार में'
भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो 'गुम है किसी के प्यार में' को इस हफ्ते 1.9 की टीआरपी रेटिंग मिली है. इसकी संख्या में गिरावट देखी गई है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला उर्फ अरमान और अभिरा लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के बावजूद, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी चार्ट पर टॉप 2 तक पहुंचाने में फेल हो रहे है. इस हफ्ते ये शो 1.8 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है.
इसके अलावा टीवी सीरियल्स जैसे शिव शक्ति: शीर्ष त्याग तांडव, इमली, उड़ने की आशा और कई शोज ने टीआरपी चार्ट पर अच्छा स्कोर किया है, लेकिन रेटिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.