TRP Report week 17: कुमकुम भाग्य ने किया टॉप, कपिल शर्मा को मिला 9वां स्थान
BARC इंडिया ने इस साल के 17वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया.
![TRP Report week 17: कुमकुम भाग्य ने किया टॉप, कपिल शर्मा को मिला 9वां स्थान TRP Report week 17 Kumkum Bhagya on top, know which show topped the charts TRP Report week 17: कुमकुम भाग्य ने किया टॉप, कपिल शर्मा को मिला 9वां स्थान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/03215621/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
BARC इंडिया ने इस साल के 17वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते भी शो की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखा गया. साल के पहले हफ्ते में मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा ने आते ही टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा दिया था. उनका शो 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' साल के पहले हफ्ते में नंबर दो पर आ गया था, बीते हफ्ते की लगातार उलट फेर के बाद यह शो इस हफ्ते वापस से टॉप पांच में आ चुका है. इसके अवाला सीरियल 'नागिन 3' की बादशाहत भी लगातार गिर रही है. लगातार टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर शुमार रहने वाला एकता कपूर के सीरियल ने इस हफ्ते भी नंबर पांच पर अपनी जगह बनाई है.
साल के 17वें हफ्ते के टॉप पांच शो की बात करें तो लोग रेगुलर डेली सोप को अपनी पसंद बनाते दिखाई दिए. साल के 17वें हफ्ते जी टीवी के मशहूर शो 'कुमकुम भाग्य' को टीआरपी रेटिंग में पहला स्थान मिला. वहीं जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते दूसरा स्थान हासिल हुआ है. स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को इस हफ्तें तीसरा स्थान हासिल हुआ है. तो वहीं 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को इस चौथा स्थान हासिल हुआ है. कलर्स टीवी के मशहूर शो 'नागिन 3' को इस हफ्ते नंबर पांच से संतोष करना पड़ेगा.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' के फैंस के लिए बुरी खबरी है. इस हफ्ते यह शो टॉप पांच से बाहर हो गया है और 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)