TRP Report: पिछले काफी समय से टीआरपी रिपोर्ट में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' की बादशाहत बरकरार है. शो की जबरदस्त कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वहीं अब 27वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. टॉप 5 में अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में और कई शो शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से सीरियल ने बाजी मारी है.
अनुपमा की बादशाहत बरकरार
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है. पिछले हफ्ते की तरह, अनुपमा ने एक बार फिर 2.6 की रेटिंग हासिल की है. ये शो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है और अब ये शो लीप लेने के लिए तैयार है. अब देखना होगा कि क्या इससे सीरियल की रेटिंग में उछाल आएगा? मेकर्स ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं. आने वाले शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.
इसी के सथ रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने अपनी लव स्टोरी से दर्शकों को एंटरटेन किया हुआ है. इस हफ्ते इस शो की टीआरपी 2.2 रही. ये शो गुम है किसी के प्यार में और कई सीरियल को पछाड़कर दूसरे नंबर पर है. अरमान और अभिरा की लव स्टोरी सभी को बांधे हुए है.
लीप के बाद भी सवी-रजत नहीं दिखा पाए कमाल
टीआरपी रिपोर्ट में अगला नंबर टीवी शो 'झनक' का है. हिबा नवाब और कृशाल आहूजा कम समय में ही फैंस के पसंदीदा बन गए हैं. उनका शो 'झनक' दर्शकों का ध्यान खींच रहा है क्योंकि उनकी केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है. इस हफ्ते शो को 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है. इसी के साथ भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के शो 'गुम है किसी के प्यार में' को टीआरपी के मामले में नुकसान हो रहा है. लीप के बाद शो में गिरावट देखने को मिली है. सवी और रजत की कहानी दर्शकों का कुछ खास एंटरटेन करती नजर नहीं आ रही है. इस हफ्ते रेटिंग 1.9 है.
गुम है किसी के प्यार में के बराबर, टीवी शो 'उड़ने की आशा' भी 1.9 की टीआरपी रेटिंग हासिल करने में कामयाब रहा है. शो में कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा लीड रोल में हैं. शो में दोनों सचिन और सैली की भूमिका निभाते हैं. उनकी सिंपल लेकिन टेढ़ी-मेढ़ी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. सैली और सचिन की कहानी फैंस को स्क्रीन से बांधे हुए है.