TRP Report For Week 48: 'गुम है किसी के प्यार में' और इमली ने फिर मारी बाजी, 'अनुपमा' का टीआरपी में बुरा हाल
TRP Report: टीवी सीरियल की 48वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. बार्क ने टीआरपी लिस्ट जारी की है. इस बार की टीआरपी रिपोर्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है,
![TRP Report For Week 48: 'गुम है किसी के प्यार में' और इमली ने फिर मारी बाजी, 'अनुपमा' का टीआरपी में बुरा हाल trp report week 48 ghum hai kisikey pyaar meiin first ratings imlie know salman khan show bigg boss Anupamaa TRP Report For Week 48: 'गुम है किसी के प्यार में' और इमली ने फिर मारी बाजी, 'अनुपमा' का टीआरपी में बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/57936e4df204dd1aedd48d275a6e49fe1701939959134618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TRP Report For Week 48: टीवी सीरियल की 48वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. बार्क ने टीआरपी लिस्ट जारी की है. इस बार की टीआरपी रिपोर्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है, जो कि दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग हो सकता है.
'गुम है किसी के प्यार में' का दबदबा जारी
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी की वजह से इस बार भी पहले स्थान पर है. शक्ति अरोरा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह अभिनीत शो सबसे पसंदीदा शो में से एक रहा है और जेनरेशन लीप के बाद भी इसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वीक 48 टीआरपी चार्ट में, गुम है किसी के प्यार में पहले स्थान पर रहा है.
इमली ने अनुपमा को एक बार फिर पछाड़ा
टॉप रेटेड शो अनुपमा, साई केतन राव और अद्रिजा रॉय के शो को पीछे छोड़ते हुए इमली ने टीआरपी चार्ट के 48वें हफ्ते में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. शो पिछली बार भी टीआरपी रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर रहा था. इस हफ्ते भी शो ने अपना दबदबा जारी रखते हुए अनुपमा को पछाड़ दिया है.
तीसरे स्थान पर रहा रूपाली गांगुली शो अनुपमा
पिछली टीआरपी रिपोर्ट की तरह रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा ने टीआरपी चार्ट पर अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. अनुपमा की रेटिंग में कोई भी सुधार नहीं हुआ है.
तारक मेहता को मिली ये रेटिंग
वहीं दयाबेन के आने के सस्पेंस को देखते हुए तारक मेहता सीरियल को काफी फायदा देखने को मिला है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 15 साल से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का मनोरंजन करता है. इस शो ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है और इसके बड़ी संख्या में फैंस हैं. दिलीप जोशी, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी, मुनमुन दत्ता फेम शो चौथे स्थान पर रहा.
'शिव शक्ति- तप त्याग तांडव' शो ने बनाई टॉप 5 में जगह
वीक 48 टीआरपी रिपोर्ट में 'शिव शक्ति- तप त्याग तांडव' ने पांचवां स्थान हासिल किया. पिछली टीआरपी रिपोर्ट की तुलना में तेरी मेरी डोरियां अपनी रैंक से खिसक गया है और इस शो ने छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस में जाने की अफवाहों के बीच Anjali Arora ने खरीदा ड्रीम होम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)