TRP Report: लीप के बाद अनुपमा की किरकिरी, इस सीरियल ने हथियाई नंबर वन की जगह, जानें किस शो को मिली कौनसी पॉजिशन
TRP Report: अनुपमा के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर है. शो टीआरपी रेटिंग्स में पीछे रह गया है. नंबर वन स्पॉट की जगह अब किसी दूसरे शो के हाथ में हैं.
TRP Report: टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. 50वें हफ्ते की टीआरपी में बहुत हेरफेर देखने को मिला है. टीवी का पॉपुलर शो फैंस को एंटरटेन करने में फेल हो गया है. बिग बॉस 18 भी अच्छे नंबर नहीं ला पा रहा है. शो अच्छी टीआरपी के लिए स्ट्रगल कर रहा है. हालांकि एक शो ने इस सब के बीच में बाजी मार ली है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
उड़ने की आशा ने मारी बाजी
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के शो उड़ने की आशा ने ऊंची उड़ान भर ली है. शो नंबर वन हो गया है. इस शो ने टॉप सीरियल अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलता है को पीछे छोड़ दिया है. ये दूसरी बार है जब शो पहले नंबर पर है.
View this post on Instagram
तीसरे नंबर पर पहुंचा अनुपमा
वहीं दूसरे नंबर पर राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बना हुआ है. पिछले कुछ हफ्ते से ये शो अच्छे नंबर पा रहा है. बच्चे का ट्रैक ऑडियंस को पसंद आया. वहीं अनुपमा को तीसरा स्पॉट मिला है. अनुपमा टीवी का नंबर वन शो था, लेकिन अब तीसरे नंबर पर आ गया है. जेनरेशनल गैप फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया है. गौरव खन्ना की एग्जिट ने भी फैंस को निराश कर दिया है.
तारक मेहता को मिली ये पॉजिशन
चौथे नंबर पर भविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो गुम हैं किसी के प्यार में है. पांचवे नंबर पर शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी, वहीं हीबा नवाब और कृषाल आहूजा का झनक 6th नंबर पर है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 7वें नंबर पर है. मंगल लक्ष्मी और परिणीति आठवे और नौवें नंबर पर हैं. वहीं शिव शक्ति: तप त्याग तांडव दसवें नबंर पर हैं.
ये भी पढ़ें- पति रवि दुबे की इस बात पर पिटाई करती हैं सरगुन मेहता, जमाई राजा एक्टर बोले- कभी चाबुक कभी कोहनी होता है