TRP 50th Week: 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' जबरदस्त टक्कर, यहां देंखे इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट
TRP 50th Week: टीवी सीरियल की 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. बार्क ने टीआरपी लिस्ट जारी की है. इस बार की टीआरपी रिपोर्ट में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है.
![TRP 50th Week: 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' जबरदस्त टक्कर, यहां देंखे इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट trp report week 50th ghum hai kisikey pyaar meiin first position imlie know anupamaa TRP 50th Week: 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' जबरदस्त टक्कर, यहां देंखे इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/8916528ab5242723016c6f9f992d017c1703228809732618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TRP List: इस हफ्ते शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' एक बार फिर चार्ट में टॉप पर है. रेटिंग कम हुई है लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं. पिछले हफ्ते रेटिंग 2.6 थी. इस दिन गुम है किसी के प्यार में को 2.5 की टीआरपी मिली है.
एक बार फिर चार्ट में टॉप पर 'गुम है किसी के प्यार में'
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी की वजह से इस बार भी पहले स्थान पर है. इसके अलावा साई केतन राव, अद्रिजा रॉय स्टारर इमली ने अपनी जगह बरकरार रखी है.
दूसरे नंबर पर इमली ने बनाई जगह
इमली दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. अगस्त्य का किरदार निभाने वाले साई केतन राव और इमली का किरदार निभाने वाली अद्रिजा रॉय ने दर्शकों को बांधे रखा है. इमली को 2.1 रेटिंग मिली है.
अनुपमा की रेटिंग में सुधार
रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी शो कई हफ्तों से मुश्किलों का सामना कर रहा है. लेकिन इस सप्ताह यह 2.0 के आंकड़े को पार कर गया है. 50वें सप्ताह के लिए अनुपमा की रेटिंग 2.1 है. नंबर 4 से अब ये नंबर 3 पर है.
टॉप 5 में ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे और शिवम खजुरिया स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अब नंबर 4 पर है. शो ने कितनी ग्रोथ देखी है. पिछले सप्ताह यह टॉप 5 में नहीं था. 1.9 से इस हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है 2.1 पर है.
शिव शक्ति तप त्याग तांडव ने टॉप 5 में अपनी पकड़ बरकरार रखी
कार्तिकेय और गणेश का अध्याय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. पौराणिक शो हमेशा एक स्थायी प्रभाव छोड़ते हैं और सुभा राजपूत और राम यशवर्धन स्टारर टीवी शो भी वैसा ही कर रहा है। 2.0 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर अपनी जगह बरकरार रखी है.
हिमांशी पाराशर, विजयेंद्र कुमेरिया टीवी शो तेरी मेरी डोरियां की टीआरपी में भी बढ़ोतरी देखी गई है, हालांकि ज्यादा नहीं. इसकी रेटिंग 1.9 है और यह दो पायदान ऊपर चढ़ गया है. 9वें नंबर से अब 7वें नंबर पर है.
टीआरपी वीक 50: दयाबेन के नकली रिटर्न ड्रामा का असर तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर पड़ा. टीआरपी चार्ट पर भारी गिरावट आई है. दयाबेन ड्रामा के दोबारा लौटने से रेटिंग्स में गिरावट आई है. 2.1 से अब यह 1.9 पर है.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: रूही चलाएगी अरमान के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, रोहित करेगा घर छोड़ने का फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)