TRP List: टॉप 5 से बाहर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जानें अमेरिका में स्ट्रगल कर रही अनुपमा को मिली कितनी रेटिंग
TRP List: टीआरपी लिस्ट में इस बार अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में छाए हुए हैं. सीरियल झनक की कहानी भी फैंस को इंप्रेस कर रही है. शो चौथे नंबर पर बना है.
![TRP List: टॉप 5 से बाहर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जानें अमेरिका में स्ट्रगल कर रही अनुपमा को मिली कितनी रेटिंग TRP Week 9 shows taarak mehta ka ooltah chashmah out top 5 Anupama and Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin trp ratings TRP List: टॉप 5 से बाहर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जानें अमेरिका में स्ट्रगल कर रही अनुपमा को मिली कितनी रेटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/3c824a85593325ecfed45a936378e0001709814273201587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TRP List: टीवी की दुनिया में अनुपमा, गुम हैं किसी के प्यार में जैसे शोज छाए हुए हैं. टीआरपी रेटिंग्स में भी शोज टॉप पर जगह बनाए रहते हैं. अब 9वें हफ्ते की टीआरपी भी आ गई है. इस बार टीआरपी लिस्ट में ज्यादा हेरफेर देखने को नहीं मिला है. रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को कोई पछाड़ नहीं पाया है. आइए जानते हैं कि इस बार कौनसा शो किस नंबर पर है.
अनुपमा को मिली इतनी रेटिंग
पिंकविला की खबर के मुताबिक, अनुपमा इस बार भी नंबर वन पर बना हुआ है. अनुपमा को 2.6 प्वॉइंट्स मिले हैं. शो के करंट ट्रैक को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि अमेरिका जाने के बाद भी अनुपमा की जिंदगी में कुछ ठीक नहीं हुआ है. अनुज से लेकर तोषू तक अमेरिका में भी अनुपमा की जिंदगी उथल-पुथल मचाए हुए है. वहीं वनराज शाह ने भी अनुपमा की जिंदगी में कांटे बिछाने के लिए अमेरिका तक का सफर तय कर लिया है.
टॉप 10 में हैं ये शोज
वहीं दूसरे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में 2.4 रेटिंग्स के साथ बना हुआ है. गुम हैं किसी के प्यार में भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल रहता है. शो की कहानी फैंस को खूब एंटरटेन करती है.
तीसरे नंबर पर राजन शाही का ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है. ये शो सालों से चल रहा है और शो में अब तक चार जेनरेशन आ चुकी हैं. हर जेनरेशन को फैंस ने खूब प्यार दिया. चौथी जेनरेशन की कहानी को फैंस ने शुरू में खास पसंद नहीं किया था, लेकिन अब धीरे-धीरे एक्सेप्ट कर लिया है और भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. शो में आने वाले दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अभिरा पौद्दार फैमिली के खिलाफ जाने वाली है.
चौथे नंबर पर शो झनक है. झनक ने 2.3 प्वॉइंट स्कोर किए हैं. आने वाले दिनों में शो में अब तक का सबसे बड़े सच का खुलासा होने वाला है.
पांचवे नंबर पर शो तेरी मेरी डोरियां है. वहीं 6th नंबर पर शो पंड्या स्टोर है और सातवें नंबर पर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. आठवें नंबर पर इमली, नौवें नंबर पर शिव शक्ति तप त्याग तांडव और दसवें नंबर पर बातें कुछ अनकही सी है.
ये भी पढ़ें- इस एक्टर के साथ लीड रोल नहीं करना चाहती थीं माधुरी, ठुकराई ये सुपरहिट फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)