Tunisha Sharma Suicide Case: 'दोनों के मूवऑन के हैं पुख्ता सबूत...' शीजान के वकील मे जारी किया स्टेटमेंट
Tunisha Sharma: तुनीषा सुसाइड केस में लगातार नई-नई बातें सामने आ रही हैं. वहीं अब शीजान के वकील का स्टेटमेंट भी आया है. उन्होंने कहा है कि दोनों मूवऑन कर चुके थे.
Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा की आत्महत्या से हर कोई सदमें में है. 20 साल की एक्ट्रेस ने अपने शो के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं तुनिषा की मां की शिकायत के आधार पर रविवार को उनके बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शीजान को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड ली थी. जिसके बाद से आरोपी से पूछताछ जारी है और वह कई चौंकाने वाले खुलासे भी कर रहा है. इस बीच शीजान के वकील का स्टेटमेंट भी आया है और उन्होंने तुनिषा और शीजान के ब्रेकअप के पुख्ता सबूत होने की बात कही है.
शीजान के वकील ने कहा ब्रेकअप के हैं पुख्ता सबूत
तुनिषा सुसाइड केस में शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. वहीं अब आरोपी शीजान के वकील शैलेंद्र कुमार ने मामले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने कहा, "इस केस में तुनिषा और शीजान दोनों ही परिवार पीड़ित हैं. हम फिलहाल सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं. अभी दोनों ही परिवार तुनिषा के सुसाइड से काफी इमोशनल हैं ऐसे में हम दोनों की प्राइवेसी का भी ध्यान रख रहे हैं." इसके बाद शीजान के वकील ने आगे कहा, "मेरे पास इसके पुख्ता सबूत हैं कि तुनिषा और शीजान दोनों मूवऑन कर चुके थे. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है लेकिन इस बात को लेकर मैं श्योर हूं कि इस मामले में एक निर्दोष को अरेस्ट किया गया है."
तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए हैं आरोप
वहीं तुनिषा के सुसाइड के बाद उनकी मां वनीता शर्मा ने बेटी की मौत के लिए शीजान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, "शीजान ने तुनिषा से शादी करने का वादा किया था और फिर उसे धोखा दे दिया. तुनिषा का शीजान के घर भी आना जाना था और वो उसकी मां के भी काफी क्लोज थी."
क्या है पूरा मामला
तुनिषा और शीजान टीवी शो 'अली-बाबा-दास्तान-ए-काबुल' में साथ काम कर रहे थे. शीजान इस शो में अली का रोल प्ले कर रहे थे और तनीषा मरियम का किरदार निभा रहीं थीं. दोनों की जोड़ी शो के फैंस को खासी पसंद थी. सोशल मीडिया पर भी दोनों की खास बॉन्डिंग देखने को मिलती थी. दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. जिसके बाद 24 दिसंबर को दोनों का ब्रेकअप हो गया. कहा जा रहा है एक्ट्रेस ये दर्द झेल नहीं पाईं और तुनिषा ने अपने शो अली बाबा दास्तान ए काबुल ' की शूटिंग के दौरान ही शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस केस में फिलहाल पुलिस ने शीजान के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है. वहीं तुनिषा के पोस्टमार्टम के बाद उनका परिवार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है. आज 3 बजे तुनिषा पंचतत्वों में विलीन हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- KGF के बाद क्यों कहीं नजर नहीं आ रहे यश? अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्टर ने किया ये खुलासा