Tunisha Sharma Case: शीजान खान के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दायर, तुनिषा शर्मा केस में आया ये बड़ा अपडेट
Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में एक नया अपडेट सामने आया है. मीराभायंदर पुलिस ने आरोपी शीजान खान के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है.
![Tunisha Sharma Case: शीजान खान के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दायर, तुनिषा शर्मा केस में आया ये बड़ा अपडेट Tunisha Sharma Case Police submitted 100 Pages Chargesheet against Sheezan Khan Tunisha Sharma Case: शीजान खान के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दायर, तुनिषा शर्मा केस में आया ये बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/9114d93a76aea0b13e9d8352fcd8ea5d1676566057462612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' एक्टर शीजान खान जेल में हैं. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. मीराभायंदर पुलिस ने आरोपी शीजान के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. बताया जा रहा है कि चार्जशीट तकरीबन 524 पन्नों की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान खान की जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी. इससे पहले वसई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. वहीं, तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी.
चंदन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में तुनिषा शर्मा के सुसाइड के करीब दो महीने बाद टीवी एक्टर चंदन के आनंद ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि तुनिषा डिप्रेशन में नहीं थीं. वह सुसाइड से एक दिन पहले उन्हें कुछ बताना भी चाहती थीं, लेकिन वह उन्हें समय नहीं दे पाए थे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में चंदन ने कहा, 'तुनिषा को मुझसे कुछ कहना था, लेकिन टाइम ही नहीं मिला. कभी कुछ न कुछ आ जाता था सेट पर. फिर अगले दिन उसने ऐसा कदम उठा लिया. पता नहीं क्या बात करनी थी.'
डिप्रेशन में नहीं थीं तुनिषा शर्मा
'अली बाबा दास्तान ए काबुल' में तुनिषा के मामा का किरदार निभा चुके चंदन ने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि तुनिषा डिप्रेस थी, लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे बुरा लगता था, जब सब बोलने लग गए कि वे डिप्रेस थी. उसका दिल दुखा, बुरा महसूस हुआ और बाकी की कहानी वही जानती है कि क्या हुआ. मैं नहीं जानता हूं, लेकिन जब मैं उसके बारे में सोचता हूं तो सेट पर उसकी कड़ी मेहनत याद आती है. वह बहुत फोकस और खुश रहने वाली लड़की थी. पर क्या करे? कुछ नहीं कर सकते.'
तुनिषा शर्मा ने किया था सुसाइड
गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने पिछले साल 24 दिसंबर को ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल ’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था. तुनिषा के निधन के बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था और इस वक्त वह जेल में हैं. हालांकि, इस बीच शीजान ने जमानत पाने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)