Tunisha Sharma Case: तुनिषा सुसाइड केस में शीजान खान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. कुछ दिनों पहले शीजान की तरफ से उनके वकील ने वसई कोर्ट में आवेदन दिया था कि कस्टडी में एक्टर के बाल ना काटे जाएं. इसके अलावा शीजान ने जेल में अपनी सिक्योरिटी और मेडिकल काउंसलिंग की डिमांड की थी. मंगलवार को कोर्ट ने शीजान खान की इन मांगों को मान लिया है. अगले एक महीने तक शीजान खान के बालों को काटा नहीं जाएगा. 7 जनवरी को शीजान के बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई होगी.
शीजान खान की बहनों ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
हाल ही में शीजान के परिवार ने तुनिषा शर्मा केस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें फलक नाज और शफक नाज ने कहा कि तुनिषा और शीजान के बीच कोई ब्रेकअप नहीं हुआ था. इसके बाद फलक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप एक अच्छे नोट पर हुआ था.
शीजान और तुनिषा के ब्रेकअप पर फलक ने कही ये बात
वीडियो में फलक कहती हैं, 'ब्रेकअप हुआ या नहीं हुआ? इस सवाल को बहुत ज्यादा घुमा दिया गया है, तो मैं फिर से बोल रही हूं कि जब ये पीसी शुरू हुई थी तभी हमने कहा था कि ब्रेकअप दोनों की सहमति से एक अच्छे नोट पर हुआ था. जिसमें किसी की तरफ से भी कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं किया गया. जब पीसी हो रही थी तो काफी सारे सवाल किए जा रहे थे. इसी के चलते ये कंफ्यूजन हुई है.'
तुनिषा शर्मा ने शूटिंग के दौरान की थी खुदकुशी
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर की सुबह मुंबई में सीरियल अली बाब-दास्तान ए काबुल के सेट पर खुदकुशी कर ली थी. तुनिषा ने अपने को-एक्टर शीजान के मेकअप रूम के अंदर सुसाइड किया था. इसके बाद पुलिस ने तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जहां उनसे तुनिषा शर्मा केस को लेकर पूछताछ चल रही है.