Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा केस में वसई कोर्ट ने सोमवार को आरोपी शीजान खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई की. शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा द्वारा दिए गए बयान और एफआईआर कॉपी को कोर्ट के सामने पढ़कर सुनाया. वकील ने कोर्ट को बताया कि तुनिषा को एंग्जाइटी अटैक आया करते थे. शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस केस में आईपीसी की धारा 306 नहीं लगाई जा सकती है, क्योंकि शीजान ने किसी भी प्रकार से मृतक को ना उकसाया और ना ही ऐसी स्थिति में डाला कि वह खुदकुशी कर ले.


ब्रेकअप के बाद सामान्य जीवन जी रही थीं तुनिषा शर्मा


वकील के मुताबिक, शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप 15 दिसंबर, 2022 को हुआ था. इसके बाद दोनों अपनी जिंदगी में सामान्य तरीके से रह रहे थे. 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक दोनों ने रोज की तरह अपनी शूटिंग को भी जारी रखा. इस शूटिंग के दौरान सेट पर किसी को भी दोनों के व्यवहार में कुछ भी असामान्य नहीं लगा. 


मौत से एक दिन पहले क्या हुआ था?


टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के को एक्टर पार्थ जुत्सी, आयुष और शीजान तीनों 23 दिसंबर की शाम सेट पर बैठे हुए थे. उस दौरान तुनिषा अपने मोबाइल फोन पर फांसी के फंदे की एक तस्वीर अपने को-एक्टर पार्थ को दिखाया, जिसे देखकर वह भड़क गया. पार्थ ने इसकी जानकारी शीजान को दी थी. शीजान ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा को फोन करके चेतावनी दी और कहा कि वह तुनिषा का ख्याल रखें और उसके साथ समय बिताएं. 


अली नाम के शख्स से कॉन्टेक्ट में थीं तुनिषा शर्मा


शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट में खुलासा किया कि तुनिषा शर्मा ब्रेकअप के बाद शीजान के साथ रिश्ते से मूव ऑन कर चुकी थीं. यहां तक कि उसने डेटिंग एप टिंडर पर अपना अकाउंट बना लिया था और एक अली नाम के शख्स के साथ संपर्क में थी. वह ना केवर अली नाम के शख्स के साथ संपर्क में थीं बल्कि 21 दिसंबर , 22 दिसंबर और 23 दिसंबर की देर शाम वह अली के साथ ही समय बिता रही थीं. अली और तुनिषा दोनों एक केक शॉप पर भी गए थे और एक हुक्का पार्लर में भी 3 घंटे बिताए थे. यह बातें खुद तुनिषा ने शीजान को मौत से पहले बताई थीं.


तुनिषा ने अली से वीडियो कॉल पर की थी बात


तुनिषा ने अली के फोन से अपनी मां वनीता शर्मा को कॉल भी किया था. जिस प्रकार का दावा किया जा रहा है कि तुनिषा से आखिरी बातचीत करने वाला शख्स शीजान है तो यह गलत है. शीजान जब सेट पर लंच के बाद शूट करने चला गया था, तो उसके बाद तुनिषा ने अली को वीडियो कॉल किया था और दोनों ने 15 मिनट तक वीडियो कॉल पर बातचीत की थी. सुसाइड से 15 मिनट पहले वह अली से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं. हालांकि, पुलिस ने अपनी जांच में इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और यहां पर गिरफ्तारी का दुरुपयोग साफ नजर आता है.


हिजाब और लव जिहाद पर क्या कहा?


पुलिस जांच में जिस हिजाब की बातें कही जा रही हैं और एक तस्वीर का हवाला दिया जा रहा है. तुनिषा के हिजाब पहनी हुई तस्वीर शेयर की है. एक्टर और एक्ट्रेस दोनों गणपति पूजा कर रहे हैं. इसके अलावा शीजान खुद कभी किसी दरगाह पर नहीं गया. दोनों के फोन रिकॉर्ड,  सीडीआर पुलिस के पास उपलब्ध हैं. ऐसे पर कॉल लोकेशन से पता लगाया जा सकता है कि क्या दोनों कभी एक साथ किसी दरगाह पर गए या नहीं? शैलेंद्र मिश्रा ने मुद्दा उठाया कि आरोपी शीजान खान को सिर्फ उसके धर्म और मुस्लिम होने की वजह से गिरफ्तार किया गया और उसे सलाखों के पीछे भेजा गया.


यह भी पढ़ें-Oscar 2023: ऑस्कर के फाइनल राउंड में ऐसे मिलती है फिल्मों को एंट्री, जानिए नॉमिनेट और शॉर्टलिस्ट में क्या है अंतर?